बुंडेसलीगा में शाल्के और हॉफ़ेनहाइम की भिड़ंत
२१ अगस्त २००९दो खेलों में दो जीत के बाद ट्रेनर फ़ेलिक्स मागाथ की टीम उत्साह से भरी है. आम तौर पर शांत रहने वाले मागाथ इस बार खुद जोशीले माहौल की बात कर रहे हैं. इसके विपरीत हॉफ़ेनहाइम के ट्रेनर राल्फ़ रांगनिक के लिए यह अपने पुराने क्लब के साथ भिड़ंत होगी. रांगनिक 2005 में शाल्के के साथ बुंडेसलीगा में उप चैंपियन बने थे.
शुक्रवार को एक ही मुक़ाबला है, लेकिन शनिवार को बुंडेसलीगा के पांच मुक़ाबले होंगे जबकि बांकी तीन मैच रविवार को होंगे.शाल्के का धुर प्रतिद्वंदी बोरुसिया डॉर्टमुंड पिछली दो हारों के बाद कम से कम पहली जीत के लिए लालायित है. बुधवार को रियाल मैड्रिड से वह 0-5 से हार गया था जबकि बुंडेसलीगा का पिछले खेल में हैम्बुर्गर एसवी ने उसे 4-1 से पछाड़ा था. अब बराबर अंक वाले श्टुटगार्ट के ख़िलाफ़ अपने मैच में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. शाल्के के मिडफ़ील्ड खिलाड़ी नूरी साहीन कहते हैं, "यह मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है."
अच्छा प्रदर्शन कोलोन की टीम को भी करना होगा जो तालिका में एकदम नीचे चल रहा है. राष्ट्रीय खिलाड़ी लुकस पोडोल्स्की अब कोलोन के लिए खेल रहे हैं लेकिन दो मैचों में उसे इसका लाभ नहीं मिला है. वह अकेली ऐसी टीम है जिसे दो मैच के बाद एक भी अंक नहीं मिला है. उसका मुक़ाबला फ़्रैंकफ़ुर्ट से है, जिसने दो मैचों में दो जीत के साथ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की है.
इसके विपरीत रिकार्ड चैंपियन बायर्न म्युनिख के दो मैचों में सिर्फ़ दो गोल हुए हैं और दो अंक मिले हैं. लेकिन उसके कोच लुइस फ़ान गाल सब्र रखने को कह रहे हैं. हनोवर के कोच डीटर हेकिंग ने इस्तीफ़ा दे दिया है और न्यूरेमबर्ग के ख़िलाफ़ होने वाले मैच हनोवर की टीम के कोच उसके यू 23 टीम के कोच आंद्रेयास बैर्गमन होंगे. बायर लेवरकूज़ेन का मुक़ाबला लीग में इस बार प्रवेश करने वाली टीम फ़्राइबर्ग से है. ट्रेनर यूप हाइंकेस अपने खिलाड़ियों से जीत के लिए खेलने के लिए कह रहे हैं. बुंडेसलीगा का यह राउंड दिलचस्प होगा.
रिपोर्ट- एजेंसियां/महेश झा
संपादन- एम गोपालकृष्णन