1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: लिवेरकुसेन अब टॉप पर

२२ अगस्त २००९

जर्मन फुटबॉल लीग में दो बड़े धमाल हुए. एक तो माइन्त्स ने म्युनिख को फिर जीत से दूर रखा और 2-1 से पीट दिया. उधर लिवेरकुसेन ने फ्राइबुर्ग को तबीयत से रौंदा और 5-0 से जीत हासिल की. टॉप पर भी आ गई लिवेरकुसेन की टीम.

हमलावर लिवेरकुसेनतस्वीर: AP

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के ताजा़ सीज़न मे शनिवार को पांच मुकाबले हुए हैं जिनमें सबसे चौंकाने वाला था म्युनिख के ख़िलाफ़ माइन्त्स का मैच. माइन्त्स ने म्युनिख की शक्तिशाली समझी जाने वाली टीम को 2-1 से पछाड़ दिया. म्युनिख के खिलाडी़ स्तब्ध थे और समझ नही पा रहे थे कि आखिर इस सीज़न में वो पहली जीत का स्वाद कब चखेंगे. किस्मत पर लगा ताला कब खुलेगा.

शनिवार का दूसरा धमाल किया लिवेरकुसेन ने. उसने फ्राइबुर्ग को 5--0 से रौंद दिया और इस तरह अंक तालिका में फिल्हाल पहली पोज़ीशन हासिल कर ली. तीन मैचों के बाद उसके सात अंक हैं. इतने ही शाल्के के भी हैं लेकिन लिवेरकुसेन के खाते में गोल ज़्यादा हैं लिहाज़ा तकनीकी रूप से वो पहली टीम हो गई है.

पिछले सीज़न की चैंपियन वोल्फ्सबुर्ग छह अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और रविवार को उसका मुकाबला हैम्बुर्ग से है. म्युनिख 12वें स्थान पर बना हुआ है.

शनिवार को हुए अन्य मुक़ाबलों में कोलोन और फ्रांकफुर्ट का मैच बिना किसी गोल के ड्रॉ रह.1-1 की बराबरी पर छूटा डोर्टमुंड और श्टुटगार्ट का मैच और न्युरेन्बर्ग को हनोवर ने 2-0 से हरा दिया.

रविवार को वोल्फ्सबुर्ग और हैम्बुर्ग के मैच के अलावा ब्रेमेन भिड़ेगी ग्लाडबाख से और बोखुम के सामने होगी हैर्था बर्लिन.

बुंडेसलीगा के अब तक के मुकाबलों में टॉप गोलदांज़ बने हुए हैं तीन खिलाड़ी. हनोवर के जिरी श्टानर ने तीन गोल दागे हैं. लिवेरकुसेन के किसलिंग और डेर्डियोक ने भी तीन तीन गोल किए हैं.

रिपोर्ट- एजेंसियां एस जोशी

संपादन- ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें