1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा : लिवेरकुसेन की कोशिश

९ मई २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शुक्रवार को हुए मुक़ाबले में बीलेफेल्ड और लिवेरकुसेन का मुक़ाबला 2-2 से ड्रॉ रहा. बुंडेसलीगा में टॉप पर वोल्फ्सबुर्ग की टीम बनी हुई है. उसके 60 अंक है.

लिवेरकुसेन बीलेफेल्ड मैच ड्रातस्वीर: AP

तीन अंक कम के साथ दूसरे नंबर पर म्युनिख है. तीसरे पर हैर्था बर्लिन, चौथे पर श्टुटगार्ट और पांचवें पर हैम्बुर्ग है.

शुक्रवार को मैच ख़त्म होने से दस मिनट पहले तक बीलेफेल्ड आगे था लेकिन ड्युसलडॉर्फ के घरेलू मैदान पर खेल रही लिवेरकुसेन की टीम ने मुकाबला ड्रॉ करा लिया.

कीज़लिंग ने लिवेरकुसेन को 21वें मिनट में बढ़त दिलायी. लेकिन टीम के डिफेंडर फ्रीडरिश के आत्मघाती गोल से मुकाबला बराबर हो गया. बीलेफेल्ड की टेशे ने उनतालीसवें मिनट में हैडर से एक गोल किया और बढ़त बना ली.

खेल के दूसरे हाफ में लिवेरकुसेन ने चपल खेल दिखाया और अच्छे मूव बनाए. और हेल्म्स ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. बीलेफेल्ड ये गोल नहीं उतार सका. और मुकाबला ड्रा रहा. मैच केबाद लिवेरकुसेन 46 अंक लेकर आठवें स्थान पर आ गया है. जबकि बीलेफेल्ड 15वें नंबर पर है.

बुंडेसलीगा में टॉप पर वोल्फ्सबुर्ग की टीम बनी हुई है. उसके 60 अंक है. तीन अंक कम के साथ दूसरे नंबर पर म्युनिख है. तीसरे पर हैर्था बर्लिन, चौथे पर श्टुटगार्ट और पांचवें पर हैम्बुर्ग है.

आज बुंडेसलीगा में डोर्टमुंड का मुकाबला कार्ल्सरूहे से, कौट्टबुस का म्युनिख से, हनोवर का फ्रांकफुर्ट से, बर्लिन का बोखुम से, हॉफेनहाइम का कोलोन से और श्टुटगार्ट का वोल्फ्सबुर्ग से हो रहा है.

रविवार को ग्लाडबाख की शाल्के से भिड़ंत होगी.


रिपोर्ट- एपी, एएफपी,रायटर्स

संपादन- एस जोशी


डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें