1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: लेवरकूज़न ने वोल्फ्सबर्ग को धोया

१४ फ़रवरी २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में विजयरथ पर सवार बायर लेवरकूज़न ने पूर्व चैंपिंयन वोल्फ्सबर्ग को हराया. डॉटमुंड को हराकर म्यूनिख़ की टीम भी शीर्ष पर पहुंची. दिलचस्प हुआ टूर्नामेंट का गणित.

लेवरकूज़न का जश्नतस्वीर: AP

नीदरलैंड्स के मार्क वैन बॉमेल और आर्जेन रॉबेन ने बायर्न म्यूनिख़ के लिए दो शानदार गोल ठोंके और बोरुसिया डॉ्टमुंड से 3-1 की फ़तह हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. बुंडेसलीगा की अंक तालिका में पहले स्थान के लिए लड़ रहे लेवरकूज़ेन ने भी वोल्फ्सबर्ग को 2-1 गोलों से हराकर 48 अंक पा लिए हैं और अब म्युनिख और लेवरकूज़न की टीमें एक साथ टॉप पर हैं.

म्यूनिख़ और डॉर्टमुंड के बीच मैच में मोहम्मद ज़ीदान ने शुरुआती पांच मिनट में ही डॉर्टमुंड के लिए एक गोल दाग़ दिया जब म्यूनिख के डैनियल वैन बॉयटेन ने ग़लती से ज़ीदान को आगे निकलने दिया. लेकिन हाफटाइम के बाद रॉबेन ने म्यूनिख के लिए एक गोल किया और स्कोर बराबरी पहुंचाया. इसके बाद तो म्यूनिख़ ने दनादन दो गोल और ठोंके. विजेता के कोच लूई वैन गाल ने कहा कि उनकी टीम को जीत के लिए जम कर काम करना पड़ा है.

म्यूनिख़ के सामने डॉटमुंड ने घुटने टेकेतस्वीर: AP

उधर लेवरकूज़न और वोल्फ्सबर्ग के बीच मैच में वोल्फ्सबर्ग के गोलकीपर आंद्रे लेंत्स की चूक से पहला गोल हुआ. 48वें मिनट पर लेवरकूज़न का दूसरा गोल भी एक तरह से लेंत्स की ग़लती से किया. लेवरकूज़न बुंडेसलीगा में ऐसी टीम हैं जिसने एक भी मैच नहीं हारा है.

उधर शनिवार को श्टुटगार्ट का सामना हैम्बर्ग से हुआ लेकिन पांच मैचों से जीत रहे श्टुटगार्ट को इस बार हैम्बर्ग के रूड वैन निस्टेलरोए के प्रदर्शन ने 3-1 से हरा दिया. बुंडेसलीगा के बाकी मैचों में वेर्डर ब्रेमेन ने हनोवर को 5-1 से रौंद दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें