1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: शाल्के का शानदार प्रदर्शन

१५ फ़रवरी २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल बुंडेसलीग में शाल्के-04 की ने कोलोन को हराकर अंक तालिका में ख़ुद को तीसरे स्थान बनाए रखा है. टॉप स्पॉट में बायर्न म्यूनिख और लेवरकूज़ेन के लिए ख़तरा बन सकता है शाल्के. कमी है तो बस बैड लक को टालने की.

भारी पड़ी नीली ड्रेस वाली शाल्केतस्वीर: AP

शाल्के की टीम ने हाफ्टाइम के बाद दो गोल दाग़े और कोलोन को एक भी गोल बनाने का मौक़ा नहीं दिया. शाल्के अब बायर लेवरकूज़ेन और बायर्न म्यूनिख से केवल तीन अंक पीछे है. टीम ने अपना पिछला बुंडेसलीग खिताब 1958 में जीता लेकिन 2001 से लेकर अब तक हर बार दूसरे स्थान तक ही पहुंच पाई है. लेकिन इस बार अगर शाल्के का प्रदर्शन इसी तरह रहा तो शायद टीम को टॉप स्पॉट के बारे में भी सोचने का मौका मिल सकता है.

रविवार को शाल्के के 18 साल के खिलाड़ी जोएल मातिप ने हाफ्टाइम के बाद एक गोल बनाया और 81 मिनट पर पेरु के जेफ़रसन फारफान ने एक और गोल दाग़कर टीम की जीत पक्की कर दी.

ठोके दो गोलतस्वीर: AP

कोलोन की टीम शाल्के के लिए ख़तरा तो नहीं थी लेकिन शाल्के कोच मागाथ का कहना था कि गोल बनाने के मौक़े कम मिले. मागाथ की टीम के पास 45 अंक हैं.

रविवार को खेले गए अन्य मैच में आइनत्राख्ट फ़्रांकफर्ट की टीम ने फ़्राइबर्ग को हरा दिया है और अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं. फ़्राइबर्ग की टीम अंक तालिका में बिलकुल नीचे 15वें स्थान पर है.

इससे पहले शनिवार के मैच में लेवरकूज़ेन ने वोल्फ्सबर्ग को हरा दिया और बायर्न म्यूनिख ने डोर्टमुंड को. शाल्के अगर इसी तरह जीतता रहा तो शायद टॉप स्पॉट में लेवरकूज़न और म्यूनिख को टक्कर दे सकता है.

रिपोर्टःएजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें