1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा-शाल्के, डॉर्टमुंड, फ्रैंकफर्ट आगे

९ अगस्त २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार को पांच टीमें आमने सामने थीं. शाल्के ने पहले मैच में शानदार शुरुआत की और इसी के साथ उसके नए प्रशिक्षक को भी अच्छी शुरुआत मिली.

डॉर्टमुंड ने हराया कोलोन को.तस्वीर: picture-alliance/ dpa

शनिवार को शाल्के 04 ने न्यूरेन्बर्ग को 2-1 से हरा दिया. शाल्के की तरफ़ से दोनों गोल केविन कुरियानी ने किये. जेफरसन फारफान से बॉल लेने के बाद कुरियानी ने खेल शुरु होने के छत्तीसवें मिनिट में पहला गोल दागा. हाफ टाइम के पांच मिनट बाद कुरियानी ने शाल्के को दो शून्य से आगे किया. हालांकि न्युरेन्बर्ग ने आखिरी मिनटों में एक गोल किया लेकिन मैच शाल्के की झोली में रहा. केविन कुरियानी जो कि राष्ट्रीय टीम में लौटने की पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं उनका कहना था "हम बीच बीच में अच्छा खेले, और गोल करने के मौक़े नहीं गंवाए. आख़िर में न्युरेन्बर्ग के खिलाडियों ने दबाव बढ़ाने की कोशिश की लेकिन ईश्वर का धन्यवाद की खेल ख़त्म हो गया."

शाल्के की जीत के साथ टीम के नए प्रशिक्षक फेलिक्स मागाथ के लिये भी अच्छी शुरुआत रही.

शाल्के के केविन कुरियानी का शानदार प्रदर्शनतस्वीर: AP

एक अन्य मैच में टीजीटी होफनहाइम और बायर्न म्युनिख 1-1 से बराबरी पर रहे. बायर्न शनिवार के मैच में फ्रैंक रिबेरी, स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोसे, लुका टोनी और डिफेंडर मार्टिन डेमिकेलिस के बग़ैर खेली क्योंकि ये सभी खिलाड़ी चोटिल थे. 25वें मिनिट में बायर्न की तरफ़ से इवित्सा ओलिक ने गोल किया और इसके कुछ ही देर बाद चिनेदु ओबासी ने स्कोर बराबर कर दिया.

बोरोसिया डॉर्टमुंड और कोलोन के बीच रोमांचक मैच हुआ.डॉर्टमुंड पूरे खेल में हावी रहा. अपने सभी मौकों का सही इस्तमाल करते हुए डॉर्टमुंड ने कोलोन पर दबाव बनाए रखा. और कोलोन ने अपने ही गोलपोस्ट में गोल मार कर डॉर्टमुंड को जीता दिया.

माइन्ज़ और बायर लीवरकुसन का मैंच 2-2 पर ड्रॉ हुआ इसके साथ माइन्ज़ लीवरकुसन से एक अंक से आगे हो गया.

आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट ने शानदार खेल दिखाते हुए वैर्डर ब्रेमन को 3-2 से हरा दिया. कारण था कि वैर्डेर के डिफेंडर खिलाड़ी अपना खेल नहीं दिखा सके.

उधर हर्था बीएससी ने हैनोवर 96 के साथ मैच 1-0 से जीत लिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ आभा मोंढे

संपादन: एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें