1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: हांफ गई बायर्न म्यूनिख़

१५ अगस्त २००९

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में आगे बढ़ने की होड़ ज़्यादा दिलचस्प हुई. कई दिग्गज़ टीमें शुरुआत में ही हांफ गई हैं. स्टार खिलाड़ियों से सजी बार्यन म्यूनिख़ जैसी टीम खाता नहीं खोल पाई है. शनिवार को कई चौंकाने वाले नतीजे.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

शनिवार को बायर लीवरकुज़ेन के सामने हॉफेनहाइम की टीम उतरी. एक मैच गंवा चुकी बायर लीवरकुज़ेन ने पहले ही हाफ में गोल ठोक दिया. इसके बाद सेंकेड हाफ में हॉफेनहाइम ने गोल उतारने की कुछ कोशिशें ज़रूर की लेकिन लीवरकुज़ेन के डिफेंडरों ने ऐसा होने नहीं दिया. इस मैच में 1-0 की जीत के साथ ही जहां लीवरकुज़ेन रैकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया वहीं हॉफेनहाइम और लुढ़ककर अब 15 स्थान पर आ गया है.

एक अन्य मुक़ाबले में स्टार खिलाड़ियों से सजी धजी और टॉप टीम मानी जाने वाली बायर्न म्यूनिख को वेडरे़ड ब्रेमन ने ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया. म्यूनिख़ को गोल उतारने के साथ ही ब्रेमन ने अंत तक दिग्गज टीम को 1-1 पर रोके रखा. ड्रॉ के इस फ़ैसले से बायर्न म्यूनिख़ को बड़ा धक्का लगा है. दो मैचों के बाद भी जीत से महरूम हुई ये टीम अंकतालिका में 10वें नंबर पर आ गई है.

लेकिन वहीं अन्य मुकाबलों में आइनट्राक्ट फ्रैंकफर्ट ने न्यूरेमबर्ग को 1-1 पर रोके रखा. जबकि अंकतालिका में पहले नंबर पर विराजमान टीम हैमबर्ग ने बोरूसिया डॉर्टमुंड को 4-1 से धूल चटा दी. शनिवार को खेले गए पांचवे मुकाबले में माइन्ज़ की टीम ने भी हैनोवर को 1-1 के स्कोर पर ड्रॉ खेलने के लिए मजबूर कर दिया. छठे मुकाबले में वीएफबी श्टुर्टगार्ट ने अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए फ्राइबुर्ग को 4-2 से हरा दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें