1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसवेयर कांड पर जर्मन संसद में बहस

२६ जनवरी २०११

जर्मन संसद के निचले सदन बुंडेसटाग के रक्षा आयोग में जर्मन सेना की स्थिति पर बहस से पहले विपक्ष ने रक्षा मंत्री कार्ल थियोडोर सू गुटेनबर्ग पर दबाव बढ़ा दिया है.

तस्वीर: AP

नौसेना की प्रशिक्षण नौका गॉर्श फॉक के हालात, अफगानिस्तान में हथियारों के साथ खिलवाड़ के दौरान एक जवान की मौत और विदेश में तैनात सेना के जवानों द्वारा भेजी गई चिट्ठियों के गायब होने की खबरों के बाद जर्मन सेना बुंडेसवेयर चर्चा में है.

रक्षा मंत्री गुटेनबर्ग आज पहली बार संसदीय आयोग के सामने इन कांडों पर विस्तार से बयान देंगे. रक्षा मंत्री ने गॉर्श फॉक के कैप्टेन को उनके पद से हटा दिया है और आरोपों की पूरी जांच का आश्वासन दिया है. लाइपजिग से प्रकाशित दैनिक ने रिपोर्ट दी है कि हटाए जाने से पहले नौसेना प्रमुख के साथ बातचीत में गॉर्श फॉक के कैप्टन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने एक महिला कैडेट की गिरकर हुई मौत के फौरन बाद कैडेट अफसरों को निम्नस्तरीय इंसान बताया.

तस्वीर: AP

ग्रीन पार्टी ने रक्षा मंत्री गुटेनबर्ग से बुंडेसवेयर की स्थिति की जिम्मेदारी लेने की मांग की है. पार्टी के रक्षा विशेषज्ञ ओमीद नूरीपुर ने कहा कि मंत्री को साफ करना होगा कि मंत्रालय उनके नियंत्रण में है.

सत्ताधारी मोर्चे में शामिल एफडीपी पार्टी की रक्षा विशेषज्ञ एल्के हॉफ ने कहा है कि वर्तमान मामलों की जांच के बाद बुंडेसवेयर को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सैनिक नेतृत्व की भावना और संरचना आज के जीवन की हकीकत के अनुरूप हो.

विपक्ष ने रक्षा मंत्री गुटेनबर्ग पर सेना से संबंधित विभिन्न कांडों पर अपर्याप्त रूप से सूचना देने का आरोप लगाया है. आज बुंडेसटाग में रक्षा मंत्रालय की सूचना नीति पर भी बहस, होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें