1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेस्लीगा का पहला मैच वोल्फ्सबर्ग के नाम

८ अगस्त २००९

शुक्रवार को जर्मनी में बुंडेस्लीगा फ़ुटबॉल मैचों की शुरुआत के साथ ही मेज़बान वोल्फ़्सबुर्ग की टीम ने श्टुटगार्ट को 2-0 से हरा दिया. मैच संघर्षपूर्ण रहा पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर पाई.

बुंडेसलीगा की शुरुआत वोल्फ्सबर्ग और श्टुटगार्ट के मैंच से हुई.तस्वीर: AP

मिडफील्डर मिसीमोविच और स्ट्राइकर ग्राफीते ने हाफटाइम के बाद एक एक गोल मारकर वोल्फ्सबुर्ग की जीत पक्की कर दी. वोल्फ्सबुर्ग के कोच आर्मिन वेह के लिए भी यह एक उम्दा शुरुआत रही. पिछले साल वेह को श्टुटगार्ट की टीम ने खेलों के बीच में ही निकाल दिया था. और वह भी तब जब 2007 में श्टुटगार्ट की जीत के पीछे वेह का हाथ था.

श्टुटॉगार्ट से इस बार दो नए खिलाड़ी पावेल पोग्रेब्न्याक और आलेक्सांद्र ह्लेब खेल में देखने को मिले. मैच शुरु होने के कुछ 17 मिनट बाद श्टुटगार्ट के मिडफ़ील्डर सामी ख़दीरा ने सर से गेंद को गोलपोस्ट के पार भेजने की कोशिश की लेकिन बॉल वेल्फ्सबुर्ग के गोलकीपर दिएगो बेनाग्लियो के हाथों से बच नहीं पाया.

वोल्फ्सबर्ग की टीमतस्वीर: picture-alliance/ dpa

इसके तीन मिनट बाद वोल्फ्सबुर्ग से खेल रहे बॉस्निया के एदिन द्ज़ेको ने श्टुटगार्ट के गोलकीपर येंस लेमान से गोंद बचाकर गोल करने की कोशिश की लेकिन 39 साल के लेमान ने बड़ी कुशलता से गेंद को पकड़ लिया और इसके बाद ग्राफ़ीते के भी हमले का सही तरह से बचाव किया.

वोल्फ्सबुर्ग के बढ़ते दबाव का नतीजा खेल ख़त्म होने के कुछ 11 मिनट पहले देखने को मिला जब मिसीमोविच ने गोल मारा जिसे लेमान बचा नहीं पाए. अगले आठ मिनटों के अंदर ब्राज़ीलियाई खिलाड़ी ग्राफ़ीते ने एक और गोल मारा. इसी के साथ 2007/2008 में बुंदसलीगा में मिली जीते के बाद वोल्फ्सबुर्ग अपने शहर में फुटबॉल का बादशाह बना हुआ है.

शनिवार को बायर्न म्यूनिख की टीम पहुंचेगी होफेनहाइम, बोरुसिया डोर्टमुंड करेंगे कोलोन का स्वागत और शाल्के की टीम अपने नए कोच फ़ीलिक्स मगाथ के साथ न्यूरेंबेर्ग में खेल रहे हैं.

रिपोर्ट- रॉयटर्स/एम गोपालकृष्णन

संपादन-आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें