1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेस्लीगा: जीत के साथ शीर्ष पर शाल्के

१३ मार्च २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेस्लीगा में शाल्के 04 शानदार छलांग लगाते हुए पहले स्थान पर पहुंच गई है. शुक्रवार रात शाल्के ने स्टुटगार्ट को 2-1 से हराया और बायर्न म्यूनिख़ को भी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर धकेल दिया.

तस्वीर: AP

शाल्के की जीत में जर्मन फ़ुटबॉल टीम के स्ट्राइकर केविन कुरआनी का बड़ा योगदान रहा. एक-एक की बराबरी पर चल रहे मुक़ाबले में कुरआनी का गोल निर्णायक साबित हुआ. उन्होंने 55वें मिनट में स्टुटगार्ट की रक्षा पंक्ति में सेंध लगाकर गेंद सीधे पोस्ट की जाली में घुसा दी. इससे पहले 46वें मिनट में भी कुरआनी ने ही मैच का पहला गोल दाग़ा लेकिन स्टुटगार्ट ने चार मिनट बाद ही स्कोर बराबर कर दिया.

इस जीत के साथ ही शाल्के 54 अंकों के साथ बुंडेस्लीगा की अंकतालिका में चोटी पर पहुंच गई है. बायर्न म्यूनिख उससे एक अंक पीछे, दूसरे स्थान पर है. शानदार प्रदर्शन करने वाले कुरआनी ने कहा, ''इस हम जीत के बाद हम ख़ुश हैं लेकिन हमें कड़ी मेहनत जारी रखनी है. मुझे आशा है कि हम आगे भी ऐसे ही खेलेंगे.''

शाल्के को आगे हैम्बर्ग और बायर्न म्यूनिख जैसी दिग्गज टीमों से भिड़ना है. शाल्के एक बार फिर ख़िताब के क़रीब है. टीम ने आख़िरी बार 1958 में लीग जीती थी लेकिन उसके बाद से ही टीम आख़िरी वक्त पर लड़खड़ाने के लिए मशहूर हो चुकी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें