1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेस्लीगा में टॉप पर लेवरकूज़ेन

१ फ़रवरी २०१०

बायर्न लेवरकूज़ेन की टीम रविवार के मैच में फ़्राइबर्ग को हराकर बुंडेस्लीगा अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. बायर्न म्यूनिख के 42 अंको के मुक़ाबले अब लेवरकूज़ेन के पास 44 अंक हैं.

तस्वीर: AP

बुंडेस्लीगा के इस सीज़न में अब तक लेवरकूज़ेन ने एक भी मैच नहीं हारा है. यह अपने आप में एक बड़ी बात है. फ़्राइबर्ग के ख़िलाफ़ मैच के पहले हिस्से में लेवरकूज़ेन के श्टेफ़ान कीसलिंग, फ़ॉरवर्ड में खेल रहे एरेन डेरडियोक और सैमी हिपिया ने टीम के लिए तीन गोल दाग़े और फ़्राइबर्ग की टीम को 3-1 से हरा दिया.

लेवरकूज़ेन के कोच युप्प हाइंकस ने कहा कि उन्होंने इस बार खेलने का तरीक़ा बदला है और कम जोखिम उठाए हैं. फ़्राइबर्ग का बचाव बहुत बढ़िया रहा लेकिन लेवरकूज़ेन ने उन्हें तोड़ ही दिया. लेवरकूज़ेन यूरोपीय फ़ुटबॉल लीग में अपनी जगह बनाना चाहती है.

जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में खेल रहे कीसलिंग बुंडेस्लीगा के टॉप स्कोरर हैं और उन्होंने अब तक 13 गोल दाग़े हैं. रविवार के मैच में उन्होंने 36वें मिनट पर एक हेडशॉट मारा और टीम को गोल दिला दिया. टीम के अन्य खिलाड़ी डेरडियोक ने बुंडेस्लीगा में अपना आठवां गोल बनाया और वह भी कीसलिंग के गोल के केवल एक मिनट बाद. हिपिया ने हाफ़ टाइम के पांच मिनट पहले टीम के लिए तीसरा गोल स्कोर किया. हाफ़ टाइम से पहले तीन गोल का स्कोर फ़्राइबर्ग के लिए भारी पड़ गया. हालांकि फ़्राइबर्ग के फ़ेलिक्स बास्तियांस ने एक गोल किया लेकिन 3-1 की हार ने फ़्राइबर्ग को बुंडेस्लीगा में 15वें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. यानी वह बुंडेस्लीगा से बाहर निकाले जाने के बहुत क़रीब है.

उधर श्टुटगार्ट की टीम ने बोरुसिया डॉर्टमुंड पर 4-1 की जीत हासिल की. श्टुटगार्ट ने पिछले चार मैचों से 12 अंक हासिल किए हैं. 23 फ़रवरी को श्टुटगार्ट की टीम यूरोपीय चैंपियंस लीग में बार्सेलोना से खेलेगी. वहीं हॉफ़ेनहाइम को हराकर शाल्के 04 तीसरे स्थान पर पहुंच गई है .

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें