1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुकनन न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक

१५ अप्रैल २०११

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकनन अब न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक होंगे. शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई है. तीन क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत के दौरान बुकनन ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे हैं.

जॉन बुकननतस्वीर: AP

बुकनन से नियुक्ति के समय कहा गया है कि वह पूरे देश में एक समान क्रिकेट कोचिंग और क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजने के लिए कार्यक्रम का खाका तैयार करें और चयन समिति की चौकसी करें.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जस्टिन बॉन ने कहा, "जॉन की नियुक्ति न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए रोमांचक है. उन्हें क्रिकेट की पहचान है. जिस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट आगे बढ़ने के लिए तैयार है ऐसे में वह निश्चित ही अच्छा नेतृत्व करेंगे."

बुकनन 1999 से 2007 तक ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे और उनके प्रशिक्षण में ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. साथ ही लगातार 16 टेस्ट और 23 वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इस टीम के नाम हुआ.

बुकनन ने कहा है कि उन्हें इस चुनौती से भरी भूमिका पर गर्व है. उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट का गर्व भरा इतिहास है और इस जिम्मेदारी का मिलना एक सम्मान है. अगले सफल समय का मैं हिस्सा बनना चाहता हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें