1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुजुर्ग शूमाखर का बेल्जियम में कमाल

२६ अगस्त २०११

जर्मनी के बुजुर्ग फॉर्मूला वन ड्राइवर मिषाएल शूमाखर ने ट्रैक पर 20 साल पूरे होने के बाद अद्भुत तेजी दिखाई. बेल्जियन ग्रां प्री के अभ्यास में उन्होंने सबसे तेज समय निकाल कर तहलका मचा दिया. दो साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन.

तस्वीर: dapd

बारिश होने से ठीक पहले खत्म हुए अभ्यास में शूमाखर ने एक मिनट और 54.355 सेकंड का समय निकाला, जो किसी भी दूसरे ड्राइवर से बेहतर रहा. उनकी टीम के साथी निको रोजबर्ग ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. दोनों ही ड्राइवर मर्सिडीज कार चलाते हैं.

इसके बाद बारिश शुरू हो गई और दूसरे ड्राइवरों को गीले ट्रैक पर कार चलानी पड़ी. विश्व चैंपियन सेबास्टियान फेटेल चौथे नंबर पर रहे, जबकि दो साल पहले चैंपियनशिप जीतने वाले ब्रिटेन के जेनसन बटन ने तीसरा स्थान हासिल किया.

तस्वीर: picture-alliance /DPPI

बेल्जियम का स्पा ट्रैक जर्मन ड्राइवर मिषाएल शूमाखर का पसंदीदा ट्रैक है. 25 अगस्त 1991 में पहली बार ट्रैक पर उतरने वाले शूमाखर ने फॉर्मूला वन में 20 साल पूरा होने के मौके पर विशेष सुनहरा हेलमेट पहन रखा था.

42 साल के शूमाखर ने सात बार फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीती है लेकिन संन्यास तोड़ कर 2010 में लौटने के बाद से उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पिछले दो साल में वह एक बार भी पोडियम पर नहीं चढ़ पाए हैं, जबकि करियर में 91 जीतें उनके नाम हैं. शूमाखर पहले फरारी कार चलाते थे लेकिन वापसी के बाद से वह मर्सिडीज चला रहे हैं.

पिछले साल बेल्जियम में रेस जीतने वाले ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन पांचवें नंबर पर ही रह पाए, जबकि फोर्स इंडिया के आद्रियान सुटिल ने छठा नंबर हासिल किया. इसी ट्रैक पर दो साल पहले फोर्स इंडिया को तीसरा स्थान मिला था.

तस्वीर: AP

ब्राजील के सर्वकालिक महान ड्राइवर आयर्टन सेना के भतीजे ब्रूनो सेना ने पहली बार रेनां के साथ रेस की शुरुआत की, जो बहुत अच्छी नहीं रही. 24 ड्राइवरों में उन्हें 23वें नंबर से संतोष करना पड़ा. लोटस चलाने वाले भारत के करुण चंढोक को 21वीं जगह मिली.

ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने बेहद खराब समय निकाला और उन्हें सिर्फ 16वीं जगह ही मिल पाई. इस सीजन में सबसे ज्यादा अंक रेड बुल के जर्मन ड्राइवर फेटेल के हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भी रेड बुल के ही वेबर हैं. शनिवार को 35 साल के हो रहे वेबर के पास फेटेल से 85 अंक कम हैं.

शनिवार को बेल्जियम में पोल पोजीशन के लिए मुकाबला होगा और असली रेस रविवार को दोपहर में होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें