1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुद्धिमान जापानी टॉयलेट

२७ अगस्त २०१०

जापान में बुद्धिमान टॉयलेट्स की एक नई खेप तैयार हो रही है. ये सीरीज पुराने से कहीं ज्यादा दिमाग वाले हैं, बहुत काम कर सकते हैं यहां तक कि आपके शूगर की बीमारी और ब्लड प्रेशर के बारे में भी.

Japanische High-Tech-Toilette
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आपको कुछ नहीं करना है. बस अपने दिन की सामान्य शुरुआत करनी है. नित्य कर्म करना है. आप जैसे ही टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे. वह अपनी तकनीक का इस्तेमाल करने लगेगा. आपका ब्लड प्रेशर, शूगर, यूरीन टेस्ट सब कर लेगा. और यही नहीं इनके नतीजे आपके निजी कंप्यूटर में सेव कर देगा. आपको बस कंप्यूटर का बटन दबाना है और ये डाटा अपने डॉक्टर को ईमेल कर देनी है. आगे का सिरदर्द उसका.

जापानी टॉयलेट हाई टेक के लिए मशहूर हैं. ताजा बुद्धिमान टॉयलेट जापान की टोटो कंपनी ने बनाया है.

तस्वीर: AP

हेल्थ चेक अप शूगर, ब्लड प्रेशर और शरीर का तापमान चेक कर देता है. यहां तक कि वजन भी बता देता है. टोटो कंपनी के लिए इस टॉयलेट का डिजाइन जापान के आर्किटेक्ट हाउस दाइवा ने बनाया. वहां के अकिहो सुजूकी बताते हैं, "हमारे चेयरमेन को ये आइडिया आया जब वे किसी अस्पताल में गए थे और वहां चेक अप के लिए लोगों को लाइन में लगे देखा. उन्होंने सोचा अगर इस तरह की टेस्ट घर पर हो जाए तो अच्छा होगा."

टोटो के इंजीनियरों ने टॉयलेट के बेसिन में इस तरह की तकनीक लगाई है जो यूरीन की जांच, तापमान बता सकती है और एक कलाई पट्टी बनाई है जो ब्लड प्रेशर नापेगी. सुजूकी ने कहा, "अभी का मॉडल ये सब जांच आपके कंप्यूटर में फीड कर देगा इसे आप फिर अपने डॉक्टर को ईमेल कर सकते हैं. अगला मॉडल ऐसा बनाया जाएगा जो ये सारे परीक्षण सीधे डॉक्टर को मेल कर देगा."

हाई टेक टॉयलेट पांच लोगों की जानकारी सेव कर सकता है. फिलहाल ये 4,000 से 5,500 डॉलर यानी करीब दो लाख रुपये है.

जापान पहले भी इस तरह के अजूबे टॉयलेट्स बना चुका है. सफाई के लिए उसने ऐसे टॉयलेट बनाए हैं जिसकी सीट और ढक्कन अपने आप उठ जाते हैं ताकि इसकी सफाई की जा सके. कई टॉयलेट ऐसे हैं जिनमें फ्लश ऑटोमेटिक है या सीट को गर्म या ठंडा किया जा सकता है. कुछ ऐसे भी हैं कि आप वॉशरूम में जैसे ही घुसें सीट का ढक्कन खुद खुल जाता है और तो और वो ये भी जान लेगा कि वॉशरूम में घर की महिला आई है या पुरुष.

तस्वीर: AP

फिलहाल तो जापान के ऑटोमेटिक, हाईटेक टॉयलेट अमेरिका में निर्यात किए गए हैं. वहां इन्हें अधिकतर अस्पतालों में इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी अब अपना रुख एशियाई मार्केट की ओर बढ़ाने के विचार में है.

मसले की बात बस इतनी है कि अगर इस टॉयलेट में छोटी सी गड़बड़ हो जाए, जैसे सीट का तापमान नियंत्रण करने की तकनीक में गड़बड़ी आ जाए तो क्या होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें