1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुन्डेसलीगा: लेवरकूजेन ने बचाया पहला स्थान

१६ नवम्बर २००८

जर्मनी की प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार को खेले गए मैचों के बाद बायर लेवरकूजेन ने बेहतर गोल अंतर के कारण तालिका में अपना पहला स्थान बचाए रखा है.

लेवरकूजेन के पैट्रिक हेल्म्स के गोल का खुशीतस्वीर: AP

लेकिन लेवरकूजेन और इसी साल बुंडेसलीगा में आनेवाली हॉफ़ेनहाइम के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है.लेवरकूजेन ने शाल्के को 2-1 से हराकर 28 अंकों के साथ तालिका में अपना पहला स्थान बनाए रखा तो हॉफ़ेनहाइम वोल्फ़स्बुर्ग को 3-2 से मात देकर बराबर अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

हॉफ़ेनहाइम लगातार पांचवी बार अपने मैदान पर जीतातस्वीर: picture-alliance /dpa

हॉफ़ेनहाइम की घरेलू मैदान पर यह लगातार पांचवी जीत थी. इस बार भी वेदाद इवीसेविच सफल गोल करने वाला साबित हुआ जो 14 गोल के साथ बुंडेसलीगा में इस सत्र में सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में सबसे ऊपर है.

जीत और उसके साथ तीन अंक. युरगेन क्लिंसमन की बायर्न म्युनिख टीम से अंतर बढ़ गया जो इस बार भी मौएंचेनग्लादबाख़ को उसके घरेलू मैदान पर नहीं हरा पाई.

बायर्न म्युनिख़ की जीत को रोक खुशी मौएंचेनग्लादबाख़ के खिलाड़ीतस्वीर: AP

एक समय 2-0 से आगे रहने के बावजूद अंत में मैच 2-2 से बराबर रहा और इस वजह से उसे सिर्फ़ एक अंक मिला और लेवरकूजेन तथा हॉफ़ेनहाइम को पीछे छोड़ने का सपना कम से कम इस चक्र में पूरा नहीं हो पाया. बायर्न म्युनिख़ तीसरे स्थान पर बना हुआ है.

अन्य मैचों में बर्लिन ने हैंबुर्ग को 2-1 से, डॉर्टमुंड ने फ़्रैंकफ़ुर्ट को 4-0 से, और कॉटबुश ने कार्लरूहे को 1-0 से हराया जबकि श्टुटगार्ट और बीलेफ़ेल्ड का मुक़ाबला 0-0 से बराबर रहा.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें