1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुरुंडी में आठ पाकिस्तानी मौलवी गिरफ्तार

Priya Esselborn८ फ़रवरी २०११

अफ्रीकी देश बुरुंडी में पाकिस्तान के आठ मौलवी गिरफ्तार. पुलिस के मुताबिक मौलवियों ने प्रशासन को बिना सूचित किए बैठकें बुलाई, ये बैठकें दिन रात चलीं. आतंकवाद को खतरे को देखते हुए पुलिस ने बैठक करने वालों गिरफ्तार किया.

तस्वीर: cc-by-sa_Steve Rwanda

पाकिस्तानी मौलवियों की गिरफ्तारी मध्य बुरुंडी के गिटेगा प्रांत से हुई. पुलिस के मुताबिक आधी रात के वक्त मौलवी मस्जिद में बैठक कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय पुलिस अधिकारी एलेक्सिस मानिरकीजा ने कहा, ''आठ लोगों का यह ग्रुप खुद को पाकिस्तानी मौलवी बता रहा है. ये लोग यहां दो दिन पहले पहुंचे और बिहारोरो की मस्जिद में बिना अनुमित के दिन रात बैठकें करने लगे.''

बैठकों को लेकर स्थानीय लोगों को शक हुआ. उन्होंने ही पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. मानिरकीजा के मुताबिक, ''इतने दूर दराज के इलाके में विदेशियों की इस तरह की हरकतों से स्थानीय लोगों को शक हुआ. सोमालिया के चरमपंथियों से पैदा हुए आतंकवाद के खतरे को देखते हुए लोगों ने पुलिस को सूचित किया.''

गिरफ्तार हुए लोगों में बुरुंडी के दो नागरिक भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक दस में से आठ लोगों के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट मिला है. एक अधिकारी ने कहा, ''हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि बिना प्रशासन को जानकारी दिए ये लोग आखिर यहां क्या करने आए.''

हफ्ते भर पहले ही बुरुंडी में आतंकवादी हमलों की आशंका जताई जा चुकी है. अमेरिकी दूतावास के मुताबिक फरवरी में इस्लामी कट्टरपंथ से जुड़े सोमालियाई आतंकवादी देश में हमले कर सकते हैं. चेतावनी के बाद बुरुंडी में सुरक्षा चौकस कर दी गई है. अलकायदा से प्रेरित आतंकवादी संगठन शहबाब ने खुलेआम बुरुंडी में हमले करने धमकी दी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें