1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून का राज्य

बेंगलुरु: सांप्रदायिक हिंसा में तीन मरे

१२ अगस्त २०२०

बेंगलुरु में एक फेसबुक पोस्ट की वजह से भड़की हिंसा में तीन लोग मारे गए हैं. एक विधायक के घर और पुलिस स्टेशनों पर तोड़-फोड़ और आगजनी भी हुई. अब पूरे शहर में तनाव बना हुआ है.

Indien Nach Unruhen in Bangalore
तस्वीर: AFP/M. Kiran

बेंगलुरु में मंगलवार रात सांप्रदायिक हिंसा के बीच पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने के बाद, शहर में तनाव बना हुआ है. पूरे शहर में धारा 144 लागू है और हिंसा से प्रभावित कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगा हुआ है.बताया जा रहा है कि हिंसा कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन द्वारा एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हुई.

नवीन ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी जिसके खिलाफ शिकायत लेकर एक समुदाय के लोग पुलिस के पास गए. मीडिया में आई खबरों के अनुसार पुलिस ने जब उन लोगों को विधायक के परिवार से बातचीत कर मामले को सुलझाने का सुझाव दिया तो लोग पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने लगे.

धीरे-धीरे भीड़ काफी बड़ी और उग्र हो गई और पुलिस स्टेशन पर पथराव करने लगी. कम से कम दो पुलिस स्टेशनों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की खबर है. इसी बीच पुलिस ने गोलियां चला दीं जिसकी वजह से अभी तक कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. करीब 60 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. उधर कुछ लोगों ने विधायक मूर्ति के घर को भी घेर लिया और वहां आगजनी और तोड़-फोड़ की. दमकल विभाग के अनुसार कई गाड़ियां, मोटरसाइकिलें और ऑटो जला दिए गए.

दमकल विभाग की गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने विधायक के निवास परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया. मामले में 110 लोगों को हिंसा, पथराव और पुलिस पर हमला करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. कथित रूप से फेसबुक पोस्ट करने वाले व्यक्ति नवीन को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

इसी बीच साम्प्रदायिक सौहार्द का भी एक उदाहरण देखने को मिला. बताया जा रहा  है कि हिंसा से प्रभावित इलाके में एक मंदिर पर भी खतरे का आभास होते ही मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने मंदिर के बाहर मानव श्रृंखला बना कर मंदिर की रक्षा की.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने पुलिस को हिंसा के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडु राव ने कथित फेसबुक पोस्ट की निंदा की है और अधिकारियों को उसे लिखने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें