1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेंजीमा ने बायर्न को थामा

२४ अप्रैल २०१४

पहले हाफ में 80 फीसदी वक्त गेंद उनके पास रही लेकिन बचे हुए 20 फीसदी में ही रियाल ने काम कर दिया. जब सबकी नजरें रोनाल्डो पर लगी थीं, बेंजिमा ने काम कर दिया. मैड्रिड का स्टेडियम झमझमा उठा.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

रियाल मैड्रिड का मुकाबला अजेय समझी जा रही जर्मनी की बायर्न म्यूनिख से था और शुरुआती मिनटों में ही ताबड़तोड़ हमले के बाद उनकी हिम्मत भी पस्त होने लगी. तीन हफ्ते के विश्राम के बाद मैदान पर लौटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो फेल होते दिखे और बायर्न की टीम से आर्यन रोबेन और फ्रांक रिबेरी की जोड़ी लगातार हमले करती रही. ऐसे ही एक हमले के बाद सफेद जर्सी वाली रियाल को 14वें मिनट में काउंटर अटैक का मौका मिला. खूबसूरत पासों से गुजरती गेंद सीधे जाल में जाकर रुकी. बायर्न के शानदार गोलकीपर मानुएल नॉयर ऐसे लाचार दिखे, जैसे बहुत कम दिखते हैं. गोल किया करीम बेंजिमा ने.

इसके बाद बचे हुए वक्त में गेंद इधर से उधर होती रही. क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जादू नहीं चला. उन्होंने गोलपोस्ट के पास एक ऐसा मौका गंवा दिया, जो आम तौर पर वह नहीं गंवाते हैं. आखिरकार मैच के आखिरी 15 मिनट पहले उन्हें बाहर बुला लिया गया और तेज तर्रार बेल को मैदान पर भेजा गया. लेकिन अंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ और जब चार मिनट के अतिरिक्त समय के बाद रेफरी ने सीटी बजाई, तो मुकाबला रियाल के पक्ष में 1-0 से रहा.

परेशान पेपतस्वीर: AFP/Getty Images

फुटबॉल के मैचों में स्ट्राइकरों पर जितनी नजर होती है, गोलकीपर उतने ही नजरअंदाज किए जाते हैं. एक गोल अगर नॉयर को विलेन बना देता है, तो इस बात से भी नजर फेर ली जाती है कि रियाल के गोलकीपर इकियर कासियास ने कितने गोल बचाए. कम से कम दो ऐसे मौके थे, जब बायर्न के स्ट्राइकर का शॉट सीधा गोल में जा रहा था, लेकिन दोनों ही मौकों पर कासियास चट्टान बन गए. पूरे मैच में टीम ने 64 फीसदी वक्त गेंद अपने पास रखी लेकिन नतीजा तो गोलों से ही होता है.

ऐसी टीम पिट गई, जिसके ऊपर दांव लग रहा है कि वह लगातार दूसरे साल चैंपियंस लीग जीत सकती है. टीम मैनेजर पेप गुआर्डियोला का कहना है, "हम फिनिशिंग नहीं कर पाए." उनका कहना है, "जाहिर है कि नतीजा अच्छा नहीं रहा. लेकिन हम दूसरे चरण में बेहतर कर सकते हैं. हम देखेंगे कि खेल में हम कहां चूके और फिर अपने सर्वश्रेष्ठ विकल्प के साथ मैदान पर उतरेंगे." ऐसा करना जरूरी भी है क्योंकि अगर रियाल ने अगले मैच में एक गोल कर दिया, तो अवे गोल की वजह से उसे दोगुना फायदा पहुंचेगा और फिर बायर्न को तीन गोल उतारने होंगे.

एजेए/एएम (डीपीए, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें