बेआबरू होकर बुंडेसलीगा से निकला कोलोन
६ मई २०१२जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी लुकास पोडोल्स्की कोलोन के रहने वाले हैं. 2009 में पोडोल्स्की भावुक होकर अपने शहर की टीम में आ गए. तब उन्होंने कहा कि वह कोलोन के हैं और वह अपने शहर की टीम के लिए खेलेंगे. कोलोनी की खातिर उन्होंने चैंपियन टीम बायर्न म्यूनिख को छोड़ दिया.
शनिवार को यह साफ हो गया कि अब कोलोन की टीम बुंडेसलीगा टू में खेलेगी. बुंडेसलीगा टू दूसरी वरीयता वाली लीग है, जिसमें कमजोर टीमें खेला करती हैं. शनिवार को ताकतवर टीम बायर्न म्यूनिख ने कोलोन को 4-1 से पीटा. इस हार के साथ ही कोलोन अंकतालिका में नीचे से दूसरा आया और बाहर हो गया. इस सत्र में कोलोन ने 34 मैच खेले जिनमें से 20 में हार हुई और सिर्फ आठ में जीत मिली.
मैच के दौरान पोडोल्स्की का सामना अपने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों से हुआ. थोमास म्यूलर, गोमेज, फिलिप लाम और श्वानश्टाइगर बायर्न को रफ्तार दे रहे थे. जबकि अकेले पोडोल्स्की लाचार दिख रहे थे. अटकलें लगाई जा रही हैं कि 26 साल के पोडोल्स्की अब इंग्लिश प्रीमियर लीग का रुख कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि पोडोल्स्की और इंग्लैंड के क्लब आर्सेनल के बीच बातचीत चल रही है. वैसे भी पोडोल्स्की बुंडेसलीगा टू में खेलना पसंद नहीं करेंगे.
अन्य मुकाबलों में हनोवर ने अपनी इज्जत बचाई. कैसरलाउटर्न को 2-1 से हराकर हनोवर ने यूरोपा लीग का दरवाजा खुला रखा. हार के साथ कैसरलाउटर्न को भी बुंडेसलीगा टू में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. बुंडेसलीगा का यह सत्र चैंपियन डॉर्टमुंड के नाम रहा. डॉर्टमुंड ने लगातार 28 मैचों में हार का मुंह नहीं देखा और लगातार दूसरे साल लीग टाइटल अपने नाम किया.
रिपोर्ट: मार्क हलाम/ ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया