1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेटियों के नाम ओबामा की किताब

१५ सितम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कंधों पर भले ही दुनिया भर की जिम्मेदारी हो लेकिन बच्चों के लिए भी वह वक्त निकाल ही लेते हैं. उन्होंने बच्चों के लिए एक किताब ऑफ दी आई सिंगः ए लेटर टू माई डॉटर्स लिखी है जो नवंबर में आएगी.

ओबामा परिवारतस्वीर: AP

किताब को प्रकाशित करने वाली कंपनी रैंडम हाउस ने बताया है कि यह एक सचित्र किताब होगी. 40 पन्नों की इस किताब में चित्रकार गिओर्ग ओकीफ से लेकर बेसबॉल खिलाडी जैकी रॉबिंसन तक उन कई बड़ी अमेरिकी हस्तियों के बारे में जानकारी होगी जिन्होंने अमेरिकी संस्कृति को संवारा है.

मशहूर कार्टूनिस्ट लॉरेन लांग इस किताब के चित्र (कार्टून) बनाएंगे. वह बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय द लिटिल इंजिन दैट वर्क के हालिया संस्करण के भी कार्टूनिस्ट रहे हैं. शुरुआत में ओबामा की किताब की पांच लाख प्रतियां छापी जाएंगी. छुट्टियां खत्म होने के बाद यह सबसे ज्यादा बिकने वाले किताबों की लिस्ट में शामिल हो सकती है.

रैंडम हाउस के अध्यक्ष चिप गिबसन कहते हैं, "इस तरह की खास किताब का प्रकाशन करना हमारे लिए सम्मान की बात है. यह शब्दों, चित्रों, इतिहास और कहानी का अद्भुत संगम होगा. ऑफ दी आई सिंगः ए लेटर टू माई डॉटर्स में उन बातों को उभारा जाएगा जिनकी वजह से सब अमेरिकी एकजुट हैं." रैंडम हाउस का कहना है कि किताब की सामग्री उन्हें मिल गई है. ओबामा जनवरी 2009 में राष्ट्रपति पद संभालने से पहले ही इसे पूरा कर चुके हैं. किताब की ब्रिकी से होने वाली आमदनी कमजोर तबकों और विकलांग सैनिकों के बच्चों की भलाई पर खर्च की जाएगी.

ओबामा ने रैंडम हाउस के साथ तीन किताबों के लिए 19 लाख डॉलर का करार किया है. ऑफ दी आई सिंगः ए लेटर टू माई डॉटर्स उनकी तीसरी किताब है. इससे पहले ड्रीम फ्रॉम माई फादर और द ऑडेसिटी ऑफ होप दुनिया भर में बेस्टसेलर रह चुकी हैं.

रिपोर्टः डीपीए/ए कुमार

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें