बोइंग की पहली अंतरिक्ष यात्रा के कमांडर ने अगले साल की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा से खुद को अलग कर लिया है. वे अगले साल अपनी बेटी की शादी में मौजूद रहना चाहते हैं.
विज्ञापन
भारत में बेटियों की शादी के लिए बाप को ना जाने क्या कुछ करना पड़ता है. एक दिलचस्प वाकया अमेरिका में सामने आया है जहां यात्रा के कमांडर ने ही बेटी की शादी के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर जाने से इंकार कर दिया है. वे दूसरे यात्री हैं जिन्होंने इस मिशन से खुद को अलग किया है. पिछले साल नासा के अंतरिक्ष यात्री एरिक बोए ने भी मेडिकल कारणों की वजह से जाने में असमर्थता जता दी थी. इन दोनों की जगह अब दूसरे यात्रियों ने ले ली है.
बोइंग का स्टारलाइन कैप्सूल पिछले साल दिसंबर में ही उड़ान भरने वाला था लेकिन सॉफ्टवेयर में कुछ दिक्कतों की वजह से इसकी यात्रा टाल दी गई. अब यह यात्रा इस साल के आखिर में या फिर अगले साल की शुरुआत में हो सकती है.
बोइंग के अंतरिक्ष यात्री क्रिस फर्गुसन ने बुधवार को अपने फैसले का एलान किया. ट्वीटर पर पोस्ट किए एक वीडियो में फर्गुसन ने कहा है कि यह एक मुश्किल फैसला था लेकिन "अगला साल मेरे परिवार के लिए बेहद अहम है." उन्होंने कहा कि उनकी कई प्रतिबद्धताएं हैं "जिन्हें छोड़ने का जोखिम मैं नहीं ले सकता." बोइंग की प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इनमें एक वजह उनकी बेटी की शादी है. फर्गुसन ने कहा है, "मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं अगले साल अंतरिक्ष में नहीं जा रहा हूं." इसके साथ ही फर्गुसन ने कहा है कि वे बोइंग के स्टारलाइनर प्रोग्राम के लिए समर्पित हो कर काम करते रहेंगे.
नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री फर्गुसन अब तक तीन बार अंतरिक्ष में जा चुके हैं. 2011 में आखिरी बार वे शटल की उड़ान पर गए थे और तब वे मिशन कमांडर थे. बोइंग के स्टारलाइनर क्रू में उनकी जगह नासा के बच विलमोर को लाया गया है. वे पहले से ही बैकअप यात्री के रूप में ट्रेनिंग कर रहे हैं. विल्मोर के साथ निकोल मान और माइक फिंके इस यात्रा में शामिल होंगे. माइक फिंके एरिक बोए की जगह लाए गए हैं.
सैलानियों को अंतरिक्ष ले जाने वाला जहाज कैसा है
रिचर्ड ब्रैंसन की वर्जिन गैलेक्टिक ने दुनिया को उस अंतरिक्ष यान की तस्वीर दिखाई है जो लोगों को अंतरिक्ष में ले जाएगी. सैकड़ों लोग कई सालों से स्पेसशिप टू में सीट पाने का इंतजार कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
अंतरिक्षयान का मजा
रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी ने बीते मंगलवार दुनिया के लोगों को उस यान का वर्चुअल टूर कराया जो अमीर लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने ले जाएगी. कंपनी का कहना है कि 600 लोग पहले ही इसके लिए पैसा जमा करा चुके हैं. हर यात्री ने ढाई लाख अमेरिकी डॉलर की रकम जमा कराई है. इस यात्रा में उन्हें धरती के गुरुत्वीय क्षेत्र के बाहर जाकर भारहीनता का अनुभव मिलेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Drew
अंतरिक्ष मैं तैरना
वर्जिन गैलेक्टिक ने यान में मौजूद सुविधाओं के बारे में विस्तार से यात्रियों को जानकारी दी है. इसमें विमान के साथ उस रॉकेट का हिस्सा भी शामिल है. इसे स्पेसशिप टू नाम दिया गया है. हर उड़ान में छह यात्री होंगे जो स्पेससूट पहने रहेंगे. इस सूट को अंडरआर्मर ने डिजाइन किया है. एक बार जब यान अंतरिक्ष के निचले सिरे में पहुंच जाएगा तब यात्रियों को अपनी सीट छोड़ कर केबिन में इधर उधर घूमने का मौका मिलेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
खास तरह की सीटें
सारी सीटों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वहां से एक इंसान के गुरुत्वीय बल का प्रबंधन करने के साथ ही फ्लोट जोन का आयतन भी तय किया जा सके. कंपनी ने हर सीट के पिछले हिस्से में स्क्रीन लगाई गई है जो यात्री से जुड़ी होगी और उड़ान के दौरान उसकी सारी गतिविधियों का ब्यौरा बताएगी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
साफ साफ दिखेगा बाहर का नजारा
सीटों के आसपास 12 खिड़कियां हैं. इनके जरिए उड़ान के दौरान पृथ्वी के आसपास का साफ नजारा देखा जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने मूड लाइटिंग का इंतजाम किया है ताकि यात्री उड़ान के हर पहलू से गुजर सकें.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
थोड़ा जहाज थोड़ा रॉकेट
स्पेसशिप 2 एक खास जेट विमान के नीचे लटका होगा और ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसे मुक्त कर दिया जाएगा. कुछ देर तक मुक्त रूप से गिरने के बाद पायलट रॉकेट का इंजन चालू करेंगे तो विमान ध्वनि की रफ्तार से सीधा नीचे की ओर चलना शुरू करेगा. रॉकेट इसके बाद बंद हो जाएगा लेकिन आवेग विमान को अंतरिक्ष के निचले हिस्से में ले जाएगा. इस दौरान यह उलटा होगा और विमान की खिड़कियों से नीचे के हिस्से का नजारा दिखेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
जीवन भर का अनुभव
वर्जिन गैलैक्टिक ने उन 16 कैमरों को बहुत महत्व दिया है जो यात्री के पूरे सफर का ब्यौरा रखेंगी. इसके साथ ही पीछे के केबिन में एक बड़ा सा आईना है जो यात्रियों को उड़ान के दौरान खुद की छवि देखने में मदद करेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
बेहद महंगा सफर
कंपनी ने स्पेसशिप 2 को कैलिफोर्निया के मोजावे में तैयार किया है लेकिन सारी कारोबारी गतिविधियां न्यू मेक्सिको के स्पेसपोर्ट से चलाई जाएंगी. सफर से पहले यात्री कई दिनों की ट्रेनिंग करेंगे. इस जहाज में जगह पाना आसान नहीं है, हालांकि यात्रा को किफायती बनाना कंपनी के लंबे समय के लक्ष्यों में शामिल है.
दिसंबर या फिर जनवरी की शुरुआत में बोइंग स्टारलाइनर को बगैर क्रू के यात्रा कराने की तैयारी में है ताकि वह अंतरिक्ष स्टेशन तक इस बार जरूर पहुंच जाए. अगर सब कुछ सही रहा तो विल्मोर, फिंके और मान जून 2021 में अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे. वे पृथ्वी की कक्षा में दो हफ्ते से लेकर छह महीने तक रह सकते हैं.
इसी बीच इलॉन मस्क का स्पेसएक्स इस महीने की आखिर में अपनी दूसरी यात्रा की तैयारी में लगा हुआ है. इसी साल अगस्त में स्पेसएक्स का शटल पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा में नासा के दो यात्रियों को लेकर गया था. नासा अब अंतरिक्ष यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए निजी कंपनियों का सहारा ले रही है.