1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेटी की शादी के लिए अंतरिक्ष यात्रा छोड़ी

८ अक्टूबर २०२०

बोइंग की पहली अंतरिक्ष यात्रा के कमांडर ने अगले साल की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा से खुद को अलग कर लिया है. वे अगले साल अपनी बेटी की शादी में मौजूद रहना चाहते हैं.

Chris Ferguson
तस्वीर: Pat Sullivan/AP Photo/picture-alliance

भारत में बेटियों की शादी के लिए बाप को ना जाने क्या कुछ करना पड़ता है. एक दिलचस्प वाकया अमेरिका में सामने आया है जहां यात्रा के कमांडर ने ही बेटी की शादी के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर जाने से इंकार कर दिया है. वे दूसरे यात्री हैं जिन्होंने इस मिशन से खुद को अलग किया है. पिछले साल नासा के अंतरिक्ष यात्री एरिक बोए ने भी मेडिकल कारणों की वजह से जाने में असमर्थता जता दी थी. इन दोनों की जगह अब दूसरे यात्रियों ने ले ली है.

बोइंग का स्टारलाइन कैप्सूल पिछले साल दिसंबर में ही उड़ान भरने वाला था लेकिन सॉफ्टवेयर में कुछ दिक्कतों की वजह से इसकी यात्रा टाल दी गई. अब यह यात्रा इस साल के आखिर में या फिर अगले साल की शुरुआत में हो सकती है.

बोइंग के अंतरिक्ष यात्री क्रिस फर्गुसन ने बुधवार को अपने फैसले का एलान किया. ट्वीटर पर पोस्ट किए एक वीडियो में फर्गुसन ने कहा है कि यह एक मुश्किल फैसला था लेकिन "अगला साल मेरे परिवार के लिए बेहद अहम है." उन्होंने कहा कि उनकी कई प्रतिबद्धताएं हैं "जिन्हें छोड़ने का जोखिम मैं नहीं ले सकता." बोइंग की प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इनमें एक वजह उनकी बेटी की शादी है. फर्गुसन ने कहा है, "मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं अगले साल अंतरिक्ष में नहीं जा रहा हूं." इसके साथ ही फर्गुसन ने कहा है कि वे बोइंग के स्टारलाइनर प्रोग्राम के लिए समर्पित हो कर काम करते रहेंगे.

नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री फर्गुसन अब तक तीन बार अंतरिक्ष में जा चुके हैं. 2011 में आखिरी बार वे शटल की उड़ान पर गए थे और तब वे मिशन कमांडर थे. बोइंग के स्टारलाइनर क्रू में उनकी जगह नासा के बच विलमोर को लाया गया है. वे पहले से ही बैकअप यात्री के रूप में ट्रेनिंग कर रहे हैं. विल्मोर के साथ निकोल मान और माइक फिंके इस यात्रा में शामिल होंगे. माइक फिंके एरिक बोए की जगह लाए गए हैं.

दिसंबर या फिर जनवरी की शुरुआत में बोइंग स्टारलाइनर को बगैर क्रू के यात्रा कराने की तैयारी में है ताकि वह अंतरिक्ष स्टेशन तक इस बार जरूर पहुंच जाए. अगर सब कुछ सही रहा तो विल्मोर, फिंके और मान जून 2021 में अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे. वे पृथ्वी की कक्षा में दो हफ्ते से लेकर छह महीने तक रह सकते हैं.

इसी बीच इलॉन मस्क का स्पेसएक्स इस महीने की आखिर में अपनी दूसरी यात्रा की तैयारी में लगा हुआ है. इसी साल अगस्त में स्पेसएक्स का शटल पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा में नासा के दो यात्रियों को लेकर गया था. नासा अब अंतरिक्ष यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए निजी कंपनियों का सहारा ले रही है.

एनआर/आईबी (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें