1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेतहाशा खर्चे पर बरसे रिपब्लिकन

४ नवम्बर २०१०

अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में जीत मिलने के साथ ही रिपब्लिकन नेताओं ने ओबामा की आलोचना तेज कर दी. कल से शुरू हो रहे भारत दौरे पर बेतहाशा खर्च को लेकर मिनेसोटा के रिपब्लिकन सांसद ने ओबामा को खरीखोटी सुनाई है.

तस्वीर: AP

वैसे व्हाइट हाउस से जारी प्रतक्रिया में रिपब्लिकन सांसद के आरोप में ओबामा के भारत दौरे पर होने वाले खर्च की रकम को वास्तविकता से दूर बताया गया है. रिपब्लिकन सांसद मिशेल बाकमान से जब सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में होने वाली कटौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया लेकिन ओबामा के दौरे पर होने वाले खर्च को 'बेतहाशा फिजूलखर्ची', कहने में बिल्कुल नहीं चूके.

तस्वीर: AP

ओबामा का चार दिन का भारत दौरा पांच नवंबर से शुरू हो रहा है. ओबामा सबसे पहले भारत की कारोबारी राजधानी मुंबई जाएंगे. ओबामा के स्वागत की तैयारियों में जुटे महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओबामा की भारत यात्रा में हर दिन करीब 900 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये पैसा अलग अलग टीमों के भारत दौरे पर खर्च होना है. इनमें सुरक्षा से लेकर हर तरह का खर्च शामिल है.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों समेत करीब 3000 लोग ओबामा के साथ भारत आ रहे हैं. इन लोगों में पत्रकार, सरकारी अधिकारी और कारोबारी शामिल हैं. व्हाइट हाउस और सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारी एक हफ्ते पहले ही भारत पहुंच चुके हैं. इन लोगों के साथ आए बेड़े में हेलीकॉप्टर, एक समुद्री जहाज और सुरक्षा इंतजामों से जुड़े दूसरे उपकरण शामिल हैं. मुंबई और दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

अमेरिकी सांसद ने इस दौरे की आलोचना करते हुए कहा है, "हमलोगों ने इससे पहले कभी राष्ट्रपति का ऐसा दौरा नहीं देखा. ये इस बात का उदाहरण है कि किस तरह फिजूलखर्ची की जा रही है ना केवल पिछले दो सालों में बल्कि पिछले चार सालों से." उधर व्हाइट हाउस की अधिकारी एमी ब्रुंडेज का कहना है,"सुरक्षा कारणों से मैं प्रक्रिया, खर्चों और राष्ट्रपति के दौरे का इंतजाम करने में लगे लोगों के बारे में ब्यौरा नहीं दे सकती लेकिन इतना साफ है कि सब कुछ बहुत बढ़ा चढ़ा कर बताया गया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें