1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेनज़ीर की गद्दी बेटे बिलावल को, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का फैसला

शिवप्रसाद जोशी३० दिसम्बर २००७

बिलावल ज़रदारी के नाम में अब भुट्टो भी रहेगा।

बेनज़ीर की वसीयत में बेटे को कमान सौंपने की बात थी, पति ज़रदारी रहेंगे पार्टी के को चेयरमैन
बेनज़ीर की वसीयत में बेटे को कमान सौंपने की बात थी, पति ज़रदारी रहेंगे पार्टी के को चेयरमैनतस्वीर: AP

दिंवगत बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल ज़रदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नए चैयरमैन होंगे। बेनज़ीर के पति और बिलावल के पिता आसिफ अइली ज़रदारी को चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। पार्टी की अहम बैठक आज लरकाना में दिंवगत बेनज़ीर भुट्टो के पैतृक घर नौढेरो में हुई। पार्टी ने चुनाव में उतरने का फैसला भी किया है। पार्टी सासंद मख्दूम अमीन फहीम की अगुवाई में हुई इस बैठक में बेनज़ीर की वसीयत भी पढ़ी गयी। आसिफ अली ज़रदारी ने मैराथन बैठक के बाद ऐलान किया कि बिलावल पार्टी की कमान संभालेंगे। और जब तक 19 साल के बिलावल लंदन में अपनी पढाई पूरी नहीं कर लेते वो और अन्य वरिष्ट नेता पार्टा का कामकाज देखेंगे। ज़रदारी ने कहा कि बेनज़ीर ने अपनी वसीयत में बिलावल को अपना उत्तराधिकारी बनाने की इच्छा जतायी थी। उन्होने मीडिया को ये बी बताया कि बिलावल अब अपने नाम के साथ भुट्टो भी लगाएंगे यानी अब उनका नाम बिलावल भुट्टो ज़रदारी होगा।

इससे पहले हज़ारों समर्थकों ने बेनज़ीर की मौत का मातम मनाया। कई महिलाएं रोती रही औऱ सरकार को कोसती रहीं। इस दौरान बेनज़ीर के पति आसिफ अली ज़रदारी ने कहा कि लोकतंत्र की वापसी के बेनज़ीर के मिशन को जारी रखा जाएगा।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्वी इलाक़े में दो संदिग्ध चरमपंथियो ने पूर्व मंत्री मोहम्मद एजाज़ उल हक़ पर रविवार को एक नाकाम आत्मघाती हमला किया। पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी जिसमें अब तक 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। समाचारों के मुताबिक सिंध सूबे में मुख्य राजमार्ग पर बड़ी संख्या में जले हुए वाहन खड़े है। कई इलाक़ो में ज़रूरी सामान की आमद ठप्प हो गई है क्योंकि जान के ख़तरे को देखते हुए वाहन चालकों ने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी है। पिछले दो दिनो से कराची में हो रही हिंसा और आगज़नी की व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिक़ो ने कड़ी निंदा की है और सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उधर कई यूरोपीय और एशियाई देशों ने अपने नागरिकों को चेताया है कि पाकिस्तान की ताज़ा स्थितियों को देखते हुए वे वहां की यात्रा न करें। इन देशों के जो लोग पहले से पाकिस्तान में मौजूद हैं उन्हें सलाह दी गई है कि वे पाकिस्तान में चुनाव प्रचार तक सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें।

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें