1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में सात लोगों पर आरोप

५ नवम्बर २०११

पाकिस्तान की एक आतंक निरोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं. भुट्टो की हत्या 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में कर दी गई थी.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

सरकारी वकील चौधरी अजहर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोगों पर आरोप तय किए गए हैं." पुलिस अधिकारियों को एक साल पहले गिरफ्तार किया गया जबकि संदिग्ध आतंकवादी करीब चार साल से गिरफ्त में हैं. पुलिस अधिकारियों में एक साउद अजीज बेनजीर की हत्या के वक्त रावलपिंडी के पुलिस प्रमुख थे जबकि दूसरे पुलिस अधिकारी खुर्रम शहजाद वरिष्ठ पद पर तैनात थे.

तस्वीर: Shah Abdul Sabooh

इन सातों लोगों पर रावलपिंडी की सख्त सुरक्षा वाली जेल में चल रही विशेष अदालत की सुनवाई के दौरान आरोप तय किए गए. पांच संदिग्ध आतंकवादियों पर आत्मघाती हमलावर को उत्तर पश्चिमी इलाके से लाकर रावलपिंडी के एक घर में रखने की आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा है. पुलिस अधिकारियों पर सुरक्षा व्यवस्था में चूक और बेनजीर भुट्टो को बचा पाने में नाकाम रहने के आरोप लगे हैं. सरकारी वकील ने बताया, "सभी आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और आगे सुनवाई करने की मांग की है."

करीब चार साल पुराने इस हत्याकांड में अब तक किसी को सजा नहीं दी गई है. 27 दिसंबर को राजधानी इस्लामाबाद के करीब सैनिक छावनी वाले शहर रावलपिंडी में एक आत्मघाती और गोलियों से किए गए हमले में बेनजीर भुट्टो की हत्या की गई. उस वक्त वह एक चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद गाड़ी में बैठ रही थीं. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में शामिल तीन संदिग्धों को मारा जा चुका है. इनमें पाकिस्तानी तालिबान का मुखिया बैतुल्लाह महसूद भी शामिल है. इनके अलावा दो और संदिग्ध पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं.

तस्वीर: AP

बेनजीर की हत्या के वक्त पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे परवेज मुशर्रफ ने हत्या के लिए बैतुल्लाह महसूद पर आरोप लगाया था. सत्ता से हटने के बाद लंदन में स्वनिर्वासित जीवन बिता रहे परवेज मुशर्रफ पर भी इस मामले में आरोप लगे हैं. अभियोजकों ने फरवरी में उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया. मुशर्रफ पर बेनजीर भुट्टो के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया न कराने का आरोप है. पूर्व राष्ट्रपति और सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ पर उस बड़ी साजिश में भी शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं जिसमें चुनाव से पहले उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को मार दिया गया. हालांकि मुशर्रफ इन आरोपों से इनकार करते हैं.

इसी साल अगस्त में आतंकनिरोधी अदालत ने परवेज मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने और पाकिस्तान में मौजूद उनके खातों को सील करने के आदेश दिए हैं. बैतुल्लाह महसूद 2009 में अमेरिकी सेना के ड्रोन हमले में मारा गया.

दो बार देश की प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनजीर भुट्टो 2007 में हत्या से महज दो महीने पहले ही निर्वासन से वापस लौटीं थीं. उनके पति आसिफ अली जरदारी ने भुट्टो की हत्या के बाद उनकी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी का नेतृत्व संभाला और 2008 में हुए चुनावों में जीत हासिल की. फिलहाल वह देश के राष्ट्रपति हैं.

रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें