1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेनितेज के कंधों पर चेल्सी का भार

२२ नवम्बर २०१२

चेल्सी के नए अंतरिम कोच रफाएल बेनितेज पर टीम को हार की गर्त से बाहर निकालने की नई जिम्मेदारी है. बुधवार के दिन मैनेजर रोबेर्तो दी मातेयो को चेल्सी ने हटा दिया गया.

तस्वीर: Reuters

52 साल के बेनितेज समृद्ध पृष्ठभूमि से आते हैं हालांकि दो साल से उन्होंने मैनेजर की भूमिका नहीं ली. दो साल पहले वह इंटर मिलान के मैनेजर थे. फुल टाइम नौकरी करने के लिए उन्हें पहले अब्रामोविच की अधीरता से दो चार होना होगा. 2007 में जोस मॉरिन्हो के तीन सफल सालों के बाद सिर्फ कार्लो अंसेलोटी थे जो चेल्सी के साथ बुरे समय में पूरे सीजन साथ रहे.

दी मातेयो ने पिछले सीजन में स्टैमफर्ड ब्रिज के लिए पहली बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती. लेकिन अक्टूबर से नवंबर के बीच हुए आठ मैचों में चेल्सी की दो जीतों ने मालिक अब्रामोविच को बेसब्र कर दिया.

द स्पेनी मैनेजर ने 2005 में लीवरपूल को यूरोपीय चैंपियनशिप में जीत दिलाई और दो साल बाद एक और चैंपियंस लीग का फाइनल. इसके बाद उन्होंने 2010 में टीम छोड़ दी. फिर दी मातेयो टीम के मैनेजर बने.

चेल्सी के नए मैनेजर बेनितेज को तेजी से टीम की रक्षापंक्ति को सुधारना होगा क्योंकि उन्होंने 21 गोल खाए हैं और सभी दस मैचों में पिछड़े. इतना ही नहीं चार लीग मैचों में भी चेल्सी को कोई जीत नहीं मिली.

अंतरिम मैनेजर रफाएल बेनितेजतस्वीर: AP

उधर आर्सेनल के मैनेजर आर्सेने वेनगेर ने माना कि उन्हें रफाएल बेनितेज के चेल्सी में अंतरिम मैनेजर बनाए जाने पर आश्चर्य हुआ है. वेनगेर कहते हैं, "रफाएल बेनितेज वह हैं जिनका रिकॉर्ड अच्छा है और जो मैनेजर की भूमिका में फिट हैं. आश्चर्य की बात है कि उन्हें इतने कम समय के लिए रखा गया है और कि उन्होंने यह स्वीकार भी कर लिया."

छह साल लीवरपूल का मैनेजर रहने के दौरान चेल्सी के साथ उन्होंने काफी मैच देखे हैं. लीवरपूल के मिडफील्डर निगेल स्पैकमन का मानना है कि स्पेनी मैनेजर को चेल्सी फैन्स का मन जीतने के लिए संघर्ष करना होगा. "बेनितेज का सीवी अच्छा है और रिकॉर्ड भी. स्टैमफर्ड ब्रिज के दर्शकों का दिल वह तभी जीत सकते हैं जब नतीजे अच्छे होंगे. अभी तो उन्हें प्रीमियर लीग जीतने पर ध्यान देना होगा. वह फिलहाल तो अंतरिम मैनेजर हैं लेकिन जीत मिली तो उन्हें लंबे समय के भी रखा जा सकता है.

एएम/एनआर (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें