1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेलग्रेड में हजारों म्लादिच समर्थकों की रैली

Priya Esselborn३० मई २०११

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में लगभग दस हजार लोगों ने नरसंहार के आरोपी बोस्नियाई सर्ब जनरल रात्को म्लादिच की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने राष्ट्रपति बोरिस तादिच और उनकी सरकार का इस्तीफा मांगा.

Some 150 pro-Mladic villagers protest in the village Lazarevo close to the northern Serbian town of Zrenjanin, 50 kilometers north of Belgrade, Serbia, Thursday, May 26, 2011. War crimes fugitive Ratko Mladic was arrested Thursday in the village of Lazarevo. Gen. Ratko Mladic, Europe's most wanted war crimes suspect, has been arrested in Serbia after years in hiding, the country's president said Thursday. (AP Photo)
गिरफ्तारी का विरोधतस्वीर: AP

रविवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान सर्ब राष्ट्रवादियों ने पुलिस पर भी हमला किया. पुलिस ने 70 लोगों को गिरफ्तार किया है. झड़पों में दो पुलिसकर्मी और पांच प्रदर्शकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

म्लादिच पर 1992-95 के बोस्नियाई युद्ध के दौरान स्रेब्रेनित्सा में आठ हजार मुसलमानों की हत्या का आरोप है. उसे गुरुवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड से 100 किमोमीटर दूर एक गांव में गिरफ्तार किया गया. पुलिस को 16 साल से उसकी तलाश थी. अतिराष्ट्रवादी सर्बियन रेडिकल पार्टी के समर्थक और इसी तरह के दूसरे संगठनों से जुड़े लोग बसों में सवार हो कर प्रदर्शन के लिए बेलग्रेड पहुंचे. बहुत से लोग तो रविवार के फुटबॉल मैच देख कर सीधे प्रदर्शनों में पहुंचे.

16 साल से फरार था म्लादिचतस्वीर: picture alliance / dpa

इस्तीफा दे 'गद्दार सरकार'

रेडिकल पार्टी के नेता लिदया वुकीसेविच ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "पश्चिम समर्थक नीतियों पर चलते हुए बोरिस तादिच की सरकार ने जनरल म्लादिच की गिरफ्तारी के जरिए सर्बियाई राष्ट्र के हितों से विश्वासघात किया है. सर्बिया दमन, घुटने टेकने और अपने दुश्मनों को रिझाने से थक चुका है. हम मांग करते हैं कि तादिच और उनकी गद्दार सरकार इस्तीफा दे." म्लादिच की गिरफ्तारी को यूरोपीय संघ में सर्बिया के प्रवेश के लिए बहुत अहम माना जा रहा है.

रैली खत्म होने से कुछ देर पहले कुछ प्रदर्शकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दर्जन भर घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारी म्लादिच और उन अन्य पूर्व सर्ब अधिकारियों के बड़े-बड़े पोस्टर लिए हुए थे जिनके खिलाफ हेग में संयुक्त राष्ट्र की अदालत में मुकदमा चल रहा है. कुछ पोस्टरों पर लिखा था, "पाखंडियों और गद्दारों ने हमारे नायक को गिरफ्तार किया है", "म्लादिच, सबसे महान सर्ब", "स्रेब्रेनित्सा नाटो का ढोंग है".

हेग में मुकदमा

रात्को म्लादिच के बेटे दार्को ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनके पिता अपने लोगों के रक्षक थे. दार्को के मुताबिक, "रात्को म्लादिच अपराधी नहीं है. उन्होंने हत्याओं का आदेश नहीं दिया. उन्होंने अपने लोगों का सम्मानजनक, निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से बचाव किया."

इससे पहले रविवार को दार्को ने कहा कि पूर्व जनरल ने स्रेब्रेनित्सा नरसंहार की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है. दार्को के मुताबिक, "जो भी स्रेब्रेनित्सा में हुआ, उससे उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बहुत सी महिलाओं, बच्चों और सैनिकों को बचाया. उन्होंने पहले घायलों, फिर महिलाओं और बच्चों को वहां से निकालने का आदेश दिया. उसके बाद सैनिकों को पकड़ा."

सर्ब राष्ट्रवादियों के लिए म्लादिच एक नायक हैतस्वीर: AP

सर्बिया की युद्ध अपराध अदालत ने फैसला दिया है कि म्लादिच मुकदमे का सामना करने के लिए सेहत की दृष्टि से फिट है. उसे कानूनी कार्यवाही के लिए द हेग भेजा जाएगा. म्लादिच के वकील मिलोस सालजिक ने कहा कि पूर्व जनरल मानसिक रूप से अस्थिर है. उन्होंने कहा कि वह म्लादिच को प्रत्यर्पित किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. सालजिक ने कहा कि म्लादिच ने अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने को कहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें