1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेल्जियम को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री

२८ अक्टूबर २०१९

सोफी विल्मेस को बेल्जियम का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. बेल्जियम में दिसंबर 2018 से कोई पूर्ण रूप से संघीय सरकार नहीं है.

Belgien Sophie Wilmes Wilmes ist neue Regierungschefin
तस्वीर: picture-alliance/dpa/BELGA/N. Maeterlinck

बेल्जियम के राजा फिलिप ने रविवार को सोफी विल्मेस को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया. वह बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. वह मौजूदा कार्यवाहक प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल की जगह लेंगी. मिशेल दिसंबर में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे हैं.

44 वर्षीय विल्मेस बिना संसदीय बहुमत के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगी. वह मिशेल की उदारवादी मध्यमार्गी एमआर पार्टी की सदस्य हैं और देश के फ्रेंच भाषी इलाके से संबंध रखती हैं. दिसंबर 2018 में बेल्जियम में मिशेल के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिर गई थी. तब से वहां संसदीय बहुमत वाली पूर्ण रूप से कोई संघीय सरकार नहीं है.

इस साल मई में आम चुनाव हुए थे लेकिन उसके बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया. फ्रेंच भाषी पीएस पार्टी और फ्लेमिश राष्ट्रवादी पार्टी एन-वीए के बीच गठबंधन वार्ता गतिरोध का शिकार है. सरकार के गठन के लिए उन्हें एक समझौते पर पहुंचना है.

बेल्जियम की राजनीति अपने गतिरोधों के लिए खासी बदनाम रही है. वहां सरकार का गठन कई बार टेढ़ी खीर साबित हुआ है. 2010 में चुनाव के बाद सरकार गठन में 541 दिन लग गए थे.

एके/एनआर (एएफपी, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: भारतीय इतिहास में पहली बार शीर्ष स्थानों पर काबिज होने वाली महिलाएं

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें