पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले दिनों कराची शेयर बाजार पर हुए आतंकवादी हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. इस हमले मे चार हमलावरों समेत कुल सात लोग मारे गए थे.
विज्ञापन
पाकिस्तानी संसद में दिए एक भाषण में इमरान खान ने कहा, "हमें कोई संदेह नहीं है कि इस हमले के पीछे भारत है." उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान को अस्थिर करने के इरादे से भारत ने यह हमला कराया है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने हाल के समय में कम से कम चार आतंकवादी हमलों को नाकाम किया है. उनके मुताबिक, "हमारी एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं और हम पूरी तरह तैयार थे."
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हमलावर हथियारों से लैस थे और वे लोगों को बंधक बनाकर मुंबई जैसा हमला कराची में भी करना चाहते थे. भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में 2008 में हुए हमले में 160 लोग मारे गए थे. भारत कहता है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और वहां समुद्री रास्ते से आए आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया.
बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) नाम के एक अलगाववादी संगठन ने कराची में सोमवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. पाकिस्तान में इस गुट पर 2006 से प्रतिबंध है और पिछले साल जुलाई में अमेरिका ने भी इसे एक वैश्विक आतंकवादी गुट घोषित किया. बीएलए का कहना है कि वह "पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था" और बलूचिस्तान में "चीन के आर्थिक हितों" को निशाना बना रहा है.
चीन पाकिस्तान में 50 अरब डॉलर की लागत से चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर बना रहा है. लेकिन बलूचिस्तान के कई संगठन इसे अपने स्थानीय संसाधनों की लूट के तौर पर देखते हैं. वहां दशकों से अलगाववादी आंदोलन चल रहे हैं.
ये भी पढ़िए: इमरान खान को कितना जानते हैं आप?
इमरान खान को कितना जानते हैं आप?
पाकिस्तान में बदहाल अर्थव्यवस्था और कुशासन का आरोप झेल रहे प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रहीं हैं. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान का अब तक का सफर बेहद दिलचस्प है, चलिए जानते हैं.
तस्वीर: Saiyna Bashir/REUTERS
पूरा नाम?
क्या आप इमरान खान का पूरा नाम जानते हैं? उनका पूरा नाम है अहमद खान नियाजी इमरान, लेकिन बतौर क्रिकेटर और राजनेता वह दुनिया के लिए हमेशा इमरान खान रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/C. Firouz
करियर की शुरुआत
इमरान खान के क्रिकेट करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में हुई, जब उन्होंने 1968 में लाहौर की तरफ से सरगोधा के खिलाफ पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला.
तस्वीर: picture-alliance/Dinodia Photo Library
पढ़ाई से पहले क्रिकेट
1970 में वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन गए. यानी उनकी पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई थी और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज हो चुका था.
तस्वीर: Getty Images
इंग्लिश क्रिकेट में धाक
बाद में वह पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए. वहां भी उनके खेल के चर्चे होने लगे. वह 1974 में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी इलेवन के कप्तान बने. उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी खेला.
तस्वीर: picture-alliance/Dinodia Photo Library
पाकिस्तान की कप्तानी
इमरान खान 1982 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बने. बतौर कप्तान उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले जिनमें से पाकिस्तान ने 14 जीते, आठ हारे और बाकी ड्रॉ रहे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Dupont
वनडे करियर
इमरान ने 139 एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व किया. इनमें से 77 जीते, 57 हारे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
वर्ल्ड चैंपियन
पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ एक बार क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता है और 1992 में यह कारनामा इमरान खान की कप्तानी में हुआ था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Holland
सबसे सफल कप्तान
इमरान पाकिस्तान के लिए सबसे सफल कप्तान साबित हुए, जिनकी तुलना अकसर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव से हुई है. दोनों ऑलराउंडरों के रिकॉर्ड भी प्रभावशाली रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B.K. Bangash
सियासत में कदम
इमरान खान ने 1996 में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी बना कर सियासत में कदम रखा. 2013 के आम चुनाव में उनकी पार्टी दूसरे स्थान पर रही और 2018 में पहले पर.
तस्वीर: Aamir QureshiAFP/Getty Images
निजी जीवन
इमरान खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. 65 साल की उम्र में उन्होंने तीसरी शादी की. इससे पहले सेलेब्रिटी जमैमा और टीवी एंकर रेहाम खान उनकी पत्नी रह चुकी हैं.
तस्वीर: PIT
गंभीर आरोप
रेहाम खान ने अपनी किताब में इमरान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि किसी महिला को इमरान की पार्टी में तभी बड़ा पद मिलता है जब वह इमरान के साथ हमबिस्तर हो.
तस्वीर: Facebook/Imran Khan Official
पाकिस्तान के ट्रंप
कई लोग इमरान खान पर पॉपुलिस्ट होने का आरोप लगाते हैं. चरमपंथियों के प्रति उनकी नरम सोच पर कई लोग सवाल उठाते हैं. कई कट्टरपंथियों से उनके करीबी रिश्ते रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B.K. Bangash
अमेरिका के आलोचक
प्रधानमंत्री बनने से पहले इमरान खान आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी जंग और उसमें पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल उठाते रहे हैं. वे इसे पाकिस्तान की कई मुसीबतों की जड़ मानते थे. लेकिन पीएम बनने के बाद उन्हें पता चला कि अमेरिका से रिश्ते कितने जरूरी हैं.
तस्वीर: YouTube/PTI Scotland
भ्रष्टाचार के खिलाफ
इमरान खान हमेशा से पाकिस्तान में भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाते रहे थे. पूर्व पीएम नवाज शरीफ खास तौर से उनके निशाने पर रहे. लेकिन आज वो खुद बदहाल अर्थव्यवस्था और कुशासन का आरोप झेल रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/T. Mughal
लोकप्रियता
इमरान खान युवाओं में बेहद लोकप्रिय रहे हैं. नया पाकिस्तान बनाने का उनका नारा युवाओं की जुबान पर रहा. 2012 में वह एशिया पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए. लेकिन अब उनकी छवि बदल रही है. उन पर अपने चुनावी वादों को पूरा ना करने के आरोप लग रहे हैं.
तस्वीर: AP
15 तस्वीरें1 | 15
आजादी के बाद ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते उथल पुथल का शिकार रहे हैं. लेकिन पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत सरकार के कदम के बाद तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है.
भारत जिस तरह पाकिस्तान को सीमापार से आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार बताता है, ऐसे ही आरोप पाकिस्तान भी भारत पर लगाता है. खास तौर से पाकिस्तान का कहना है कि भारत बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी आंदोलन और अन्य गुटों की फंडिंग कर रहा है. भारत ऐसे आरोप को नकारता है.
कराची हमले पर इमरान खान के आरोप के बाद भारत की तरफ से कोई सीधी प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. लेकिन सोमवार को हमले के बाद जब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत पर "पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल" होने का आरोप लगाया, तो भारत ने इसे "बेतुकी टिप्पणियां" करार दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं के लिए भारत को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता.
पाकिस्तान में इमरान खान के लिए कोरोना महामारी से पैदा स्थिति और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को संभालना मुश्किल हो रहा है और इसे लेकर उनकी खूब आलोचना भी हो रही है. क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान को पिछले दिनों उस वक्त भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना झेलनी पड़ी जब उन्होंने अपने देश की संसद में दिए एक भाषण में ओसामा बिन लादेन को "शहीद" बता दिया. इमरान खान के विरोधी उन पर चरमपंथियों से सहानुभूति रखने का आरोप लगाते है. कई आलोचक तो उन्हें "तालिबान खान" तक कहते हैं.
हाल ही में वर्ल्ड पॉप्यूलेशन रिव्यू ने 2020 का क्राइम इंडेक्स जारी किया है. इसमें 129 देशों में 2019 में हुए अपराधों के आधार पर लिस्ट बनाई गई. देखिए किस देश में होते हैं सबसे ज्यादा अपराध.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Blackwell
10. गुयाना
दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है. वजह है बेरोजगारी की वजह से बढ़ते अपराध. इस पर लगाम लगाने में सरकार और पुलिस नाकाम रही है.
9. अल सल्वाडोर
मध्य अमरीकी देश अल साल्वाडोर भी अपराधों के मामले में टॉप 10 देशों में शामिल है. यहां के लोग जान जोखिम में डालकर लगातार अमेरिका पलायन कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक 2018 में इस छोटे से देश में तीन हजार लोगों की हत्याएं हुईं. यह आंकड़ा 2019 में बढ़ा ही है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Recinos
8. पेरू
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू क्राइम इंडेक्स की सूची में आंठवे स्थान पर है. पेरू में कई ड्रग माफिया और अपराधों को अंजाम देने वाले गुट सक्रिय हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP/M. Mejia
7. ब्राजील
ब्राजील में इस कदर अपराध है कि जायर बोल्सोनारो ने राष्ट्रपति बनने से पहले लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद बंदूक खरीदने के कानून में बदलाव होगा. इससे आम लोग अपराध से निपटने के लिए बंदूक आसानी से ले सकें.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Mancinelle
6. त्रिनिदाद और टोबैगो
कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो में गरीबी और बेरोजगारी की वजह से आए दिन डकैती और हत्याओं की खबर आती हैं. क्राइम इंडेक्स के मुताबिक 20 से 30 साल के युवा ऐसे अपराधों में ज्यादा संलिप्त रहते हैं.
तस्वीर: Reuters/I. Alvarado
5. होंडुरास
मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में आपराधिक गुटों का दबदबा इतना ज्यादा है कि वे देश और समाज के अस्तित्व के लिए ही खतरा बन गए हैं. इस वजह से इस देश को क्राइम इंडेक्स में पांचवा स्थान मिला है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Castillo
4. अफगानिस्तान
क्राइम इंडेक्स 2020 की सूची में अफगानिस्तान को चौथे स्थान पर रखा गया है. आत्मघाती हमले और कई आंतकी संगठनो के सक्रिय रहने की वजह से इस देश के लोग दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं.
तस्वीर: Reuters/Parwiz
3. दक्षिण अफ्रीका
क्राइम इंडेक्स 2020 की सूची में दक्षिण अफ्रीका को तीसरे स्थान पर रखा गया है. आमतौर पर उन देशों में अपराध सबसे ज्यादा होता है जहां गरीबी, और बेरोजगारी चरम पर होती है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Manie
2. पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी को दुनिया के सबसे बदतर देशों की फेहरिस्त में शामिल किया गया है. महिलाओं के लिए तो यह देश सबसे खतरनाक है ही, यहां का क्राइम रिकॉर्ड भी टॉप पर है.
दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला क्राइम इंडेक्स लिस्ट में पहले नंबर पर है. वेनेजुएला इस समय भयानक आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई की वजह से जनता की हालत खराब है. इन्हीं सब कारणों की वजह से अपराधों को भी बढ़ावा मिल रहा है.
तस्वीर: Reuters/M. Bello
63. पाकिस्तान
129 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 63वें स्थान पर है. क्राइम इंडेक्स 2020 के जारी आंकड़े 2019 में अपराध और हत्या के दर्ज मामलों पर आधारित हैं.
तस्वीर: Reuters/Stringer
68. भारत
इस लिस्ट में भारत ने पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन महिलाओं पर अत्याचार और गरीबी की वजह से हो रहे अपराध और हत्या की वजह से क्राइम इंडेक्स में भारत को 72वें स्थान पर रखा गया है.