1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेस्ट खिलाड़ियों की सूची में सायना नेहवाल

१५ जनवरी २०११

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ने दुनिया के सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार किया है. बैडजाइन पत्रिका ने सायना को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर रखा है.

तस्वीर: AP

बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका बैडजाइन ने 2010 के प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची तैयार की है. इसमें भारतीय स्टार के ऊपर चीन और मलेशिया की खिलाड़ी ही हैं. पत्रिका के अनुसार पिछले साल पांच बड़े खिताब जीतने वाली सायना लगातार अच्छा प्रदर्शन करती जा रही हैं.

20 साल की साइना नेहवाल ने बीते साल इंडियन ओपन ग्रैंड प्रिक्स, सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज, इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज और हॉन्गकॉन्ग सुपर सीरीज में गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा कॉमनवेल्थ खेलों में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता.

दुनिया भर के बैडमिंटन प्रेमियों के बीच कराए गए पोल में चीन की लिन डान को 110 वोटों को साथ सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी चुना गया. दूसरे स्थान पर 97 वोटों का साथ मलेशिया की ली चोंग वी रही. इसके बाद सायना और फिर चौथे स्थान पर एक 15 साल की किशोर खिलाड़ी रहीं.

2010 में दूसरी बार वर्ल्ड जूनियर टाइटल जीतने वाली थाईलैंड की रातचानोक इतानॉन को 29 वोट मिले. इस तरह 15 साल की यह खिलाड़ी बेस्ट खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर रहीं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें