1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेस्ट गुरु हैं गैरी: गंभीर

२९ अक्टूबर २०१०

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि गैरी कर्स्टन अब तक भारत को मिले सबसे अच्छे कोच हैं. गंभीर के मुताबिक बीसीसीआई को वर्ल्ड कप के बाद भी गुरु गैरी का करार आगे बढ़ाना चाहिए.

तस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले गंभीर ने कहा, ''गैरी भारत के अब तक के सबसे अच्छे कोच हैं. मैंने पहले भी कहा है और फिर इस पर जोर दे रहा हूं कि हमें गैरी की जरूरत है. मुझे उनके बारे में ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है. उनके रिकॉर्ड खुद इस बात की तसदीक करते हैं. मुझे आशा है कि वर्ल्ड कप के बाद भी वह कोच बने रहेंगे.''

टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को कोच बनाए रखने की वकालत कर रहे हैं. गंभीर से पहले मास्टर ब्लास्टर भी गैरी का खुला समर्थन कर चुके हैं. कप्तान धोनी भी टीम के बढ़िया प्रदर्शन का श्रेय खिलाड़ियों और कर्स्टन को देते हैं.

सबसे अच्छे गुरुतस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज की कोई न कोई बात आए दिन खिलाड़ियों का दिल जीत लेती है. अब गुरु गैरी ने सुझाव दिया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हफ्ते भर पहले टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों को वहां भेज दिया जाए. कोच का तर्क है कि इससे खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में ढलने में आसानी होगी.

गंभीर भी इसका समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, ''हमने हाल के समय में दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए वहां जल्दी जाना एक अच्छा सुझाव है. इससे हम वहां के माहौल के अनुकूल हो जाएंगे. फिर नतीजे हमारे पक्ष में आ सकते हैं.'' गौटी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर अभ्यास करना टीम के लिए फायदेमंद होगा.

हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ भिड़ना है. वनडे सीरीज में बांग्लादेश न्यूजीलैंड को 4-0 से हरा चुका है. लेकिन गंभीर मानते हैं कि कीवी टीम उनके सामने आसानी से हथियार नहीं डालेगी. न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट चार नवंबर से खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें