1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंकों में धांधली, बार्कलेज में इस्तीफे

४ जुलाई २०१२

चार साल पहले के वित्तीय संकट की धमक अभी भी जारी है. उस समय अरबों की सरकारी मदद से बैंक संकट पर काबू हुआ था, लेकिन उसके प्रभाव से यूरोप अभी भी उबर नहीं पा रहा है. बार्कलेज के प्रमुख बॉब डायमंड को इस्तीफा देना पड़ा है.

तस्वीर: AP

अमेरिका में ऐसी स्थिति की पुनरावृति रोकने के कदम उठाए जा रहे हैं. बैंकों का एक वसीयतनामा भविष्य में अमेरिका को वित्तीय संकट से बचाएगा. अमेरिकी वित्तीय नियामक संस्था के निर्देश पर नौ बड़े बैंकों ने विस्तृत योजना बनाई है कि अपनी गलती से मुश्किल में पड़ने पर उन्हें कैसे जल्दी और बिना दूसरों को नुकसान पहुंचाए बंद किया जाएगा.जर्मनी के सबसे बड़े बैंक डॉयचे बैंक को भी अपने विघटन के बारे में सोचना पड़ रहा है क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार में वह एक बड़ी हस्ती है.

अपनी आकस्मिक योजना में डॉयचे बैंक ने बताया है कि बैंक का जर्मनी में विघटन कैसे होगा और उसकी अमेरिकी शाखाओं और ग्राहकों पर उसका क्या असर होगा. अमेरिका की सरकारी नियामक संस्था एफडीआईसी ने मंगलवार को लिविंग विल्स नाम वाली 9 बैंकों की इन योजनाओं के अंशों को प्रकाशित किया है. संवेदनशील जानकारियों को एफडीआईसी और केंद्रीय बैंक फेड ने गोपनीय रखा है. इसका उद्देश्य लीमन ब्रदर्स जैसे दिवालियेपन को रोकना है. 2008 में अमेरिकी इन्वेस्ट बैंक के दिवालिया होने पर वित्तीय बाजार में तूफान मच गया था. सरकारी हस्तक्षेप से मुश्किल से उस समय पूरी वित्तीय संरचना को ढहने से रोका जा सका था.

न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंजतस्वीर: dapd

डॉयचे बैंक के अलावा ब्रिटेन का बार्कलेज बैंक, स्विट्जरलैंड का क्रेडिट सुइस और यूबीएस भी उन बैंकों में शामिल हैं जिन्हें वसीयतनामा देना पड़ा है. अमेरिकी बैंकों में बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी ग्रुप, गोल्डमैन सेक्स, मॉर्गन स्टैनली और जेपीमॉर्गन चेज ने अपने कागजात दिए हैं. इन बैंकों ने वसीयतनामा मांगने की वजह उनका बहुत बड़ा होना है. उनकी संरचना बहुत जटिल है और वे एक दूसरे के साथ जटिल संरचना में उलझे हुए हैं, जिसे समझना काफी मुश्किल है. लीमन ब्रदर्स के विघटन का काम अभी भी चल रहा है. इन्सोल्वेंसी एडमिनिस्ट्रेटर पर लाखों डॉलर खर्च करना पड़ रहा है.

उधर बार्कलेज बैंक ग्रुप के प्रमुख बॉब डायमंड को ब्रिटिश सांसदों के कड़े सवालों का जवाब देना पड़ रहा है. एक दिन पहले उन्हें ब्याज दर घोटाले के कारण बैंक के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा देना पड़ा है. आरोप है कि बार्कलेज के कारोबारियों ने बैंकों के बीच लेन देन पर ब्याज दर में धांधली की कोशिश की. इस घोटाले के सिलसिले में बार्कलेज के तीन प्रमुख अधिकारियों को इस्तीफा देना पड़ा है. संसद की वित्त समिति यह भी जांच करेगी कि क्या इस गोरख धंधे में बैंक ऑफ इंग्लैंड को भी शामिल किया गया था.

बार्कलेज प्रमुख बॉब डायमंडतस्वीर: AP

डायमंड दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले बैंकरों में हैं. पिछले साल उन्होंने 1.77 करोड़ पाउंड की कमाई की. स्काई न्यूज ने कहा है कि उन्हें 2 करोड़ पाउंड के शेयरों पर दावा छोड़ने को कहा जाएगा जो उन्हें दिया जाना है, लेकिन अब तक दिया नहीं गया है. पिछले सप्ताह बार्कलेज बैंक पर ब्याज दर लीबोर और यूरीबोर में हेरफेर की कोशिश के लिए ब्रिटिश और अमेरिकी नियामकों ने 29 करोड़ पाउंड का जुर्माना किया था.

लीबोर बैंकों के बीच कर्ज पर ब्याज का लंदन का मानक है, जिसे पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है जबकि यूरीबोर यूरोपीय मानक है. ग्लोबल बाजार में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि धन लेने के लिए चुकाए जाने वाले खर्च पर इसका असर होता है. ब्याज दर पर बैंक के रुख से यह संकेत गया हो सकता है कि वह ताकतवर स्थिति में है, जबकि असल में संभवतः ऐसा नहीं था. बार्कलेज का कहना है कि उसने अक्टूबर 2008 में जब लीमेन ब्रदर्स के दिवालिया होने के बाद बैंकों को कर्ज लेने में मुश्किल हो रही थी, सोचा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा है कि उसे ऊंची ब्याज दर देने की जरूरत नहीं है.

यदि किसी बैंक को ऊंची दर पर कर्ज लेना पड़ता है तो उसकी साख पर असर होता है. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बार्कलेज के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पिछले सप्ताह रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ने अपने चार ट्रेडर को ऐसी ही धांधली में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया. इससे घोटाले के और व्यापक होने की आशंका पैदा हुई है. ब्रिटेन के धोखाधड़ी विभाग ने आपराधिक मुकदमा चलाने पर विचार करने की बात कही है तो ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने संसदीय जांच की घोषणा की है.

एमजे/ओएसजे (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें