1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंगलोर आईआईएम दुनिया के बेस्ट 25 में

१० दिसम्बर २०१०

बैंगलोर का भारतीय प्रबंधन संस्थान दुनिया भर के बिजनेस स्कूलों में 24 वें नंबर पर है, अहमदाबाद के आईआईएम को 55वां स्थान मिला. दुनिया भर में बिजनेस स्कूलों के अहम अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को आंकने के लिए हुआ सर्वे.

तस्वीर: dpa

2010 में दुनिया भर के बिजनेस स्कूल की रैंकिंग के टॉप 100 में भारत के दो आईआईएम संस्थान हैं. फ्रांस की कंसल्टिंग फर्म एसएमबीजी ने यह वार्षिक सर्वे करवाया. प्राग में तीसरे एडयुनिवर्सल कन्वेशन में इस बारे में घोषणा की गई.

दुनिया भर के सौ टॉप स्कूलों को 5 पाम अवॉर्ड के तौर पर दिए जाते हैं. इस साल यह अवॉर्ड बैंगलोर और अहमदाबाद को मिला है. बैंगलोर से जारी बयान में कहा गया है कि लगातार तीन साल से आईआईएम बैंगलोर भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान बना हुआ है.

आईआईएम-बी के निदेशक प्रोफेसर पंकज चंद्रा ने कहा, "एडयुनिवर्सल की रैंकिंग में आईआईएम-बी बेस्ट सौ संस्थानों के पहले 25 में है. एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा यह अवॉर्ड हमें अंतरराष्ट्रीय मैनेजमेंट स्कूल के तौर पर मजबूत स्थिति प्रदान करता है. पिछले सालों में हमने पाठ्यक्रम, फैकल्टी, और संरचना में काफी विकास किया है. हमें इक्विस से मान्यता मिली है और हम अपने कोर्सेस को और बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं ताकि हम एशिया में पीजी, पीएचडी करने वाले छात्रों की पसंद का संस्थान बने रहें."

एडयुनिवर्सल रैंकिग के लिए बिजनेस स्कूलों के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को तीन स्तरों पर आंका जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका कितनी संस्थाओं ने प्रमाणन किया है, और उसकी स्थानीय और क्षेत्रीय रैंकिंग क्या है. साथ ही दुनिया भर के 1,000 डीन्स के मतों के जरिए उसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान भी आंकी गई. इसके अलावा रैंकिंग तय करने के लिए एडयुनिवर्सल की अंतरराष्ट्रीय विज्ञान कमेटी के सदस्यों की भी सलाह ली जाती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें