1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉक्सिंग और धांधली में यूक्रेन के संसदीय चुनाव

२८ अक्टूबर २०१२

यूक्रेन के संसदीय चुनावों में बॉक्सिंग स्टार विताली क्लिचकोव भी मैदान में उतर रहे हैं. राष्ट्रपति यानुकोविच पर विपक्षी पार्टी की पूर्व प्रधानमंत्री तिमोशेंको अभी से चुनाव में धांधली के आरोप लगा रही हैं.

बॉक्सिंग सुपरस्टार क्टि्शकोतस्वीर: AFP/Getty Images

जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच की पार्टी जीत की राह पर दिख रही है. रविवार के चुनावों से पहले हुए इस सर्वेक्षण में पता चला है कि विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहेगा और यानुकोविच की पार्टी को बहुमत हासिल करने में थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है. जेल में कैद विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया तिमोशेंको की पार्टी को क्लिचकोव की पार्टी के साथ मिलकर कुछ फायदा हो सकता है. क्लिचकोव और उसकी यूडीएआर पार्टी मिलकर संसद में एक और मजबूत विपक्ष तैयार कर सकते हैं.

लेकिन विपक्ष अभी से चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहा है. जेल में कैद विपक्ष नेता तिमोशेंको का कहना है कि चुनाव न ही लोकतांत्रिक और न ही निष्पक्ष हैं. "केवल अंधे और बहरे लोग इन चुनावों को निष्पक्ष कहेंगे, चाहे जो भी जीते इससे कोई फर्क नहीं पड़ता." लोगों को संबोधित उन्होंने एक बयान में कहा कि लोग भारी मात्रा में मत डालकर ही यानुकोविच को सत्ता से हटा सकते हैं.

तिमोशेंको पर अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगे जिसके बाद वह पिछले एक साल से जेल में बंद हैं. उनपर आरोप रीजन्स पार्टी ने लगाए थे और यूरोप में कई पर्यवेक्षकों का मानना है कि तिमोशेंको की गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक मकसद थे. रविवार के चुनाव में यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन ओएससीई के पर्यवेक्षर होंगे. इससे पहले 2010 में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे जिसमें यानुकोविच ने तिमोशेंको को हराय़ा. उस दौरान मतदान में धांधली की बात भी आई थी.

जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने इस बीच साफ किया है कि जर्मनी यूक्रेन में संसद चुनावों पर अपनी नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि कीयेव में यूक्रेन की सरकार को पता है कि जर्मनी वहां हालात से खुश नहीं. कई और यूरोपीय नेताओं ने भी यूक्रेन के बारे में अपनी राय को सार्वजनिक किया है. यूरोपीय संघ की विदेश सचिव कैथरीन ऐशटन और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिटंन ने अंतरराष्ट्रीय अखबार हेरल्ड ट्रिब्यून में अपनी चिंता जताई कि यूक्रेन में सरकारी खाते से सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों की मदद की जा रही है. यानुकोविच ने अपनी तरफ से न्यायपूर्ण मतदान का वादा किया है.

एमजी/एएम(रॉयटर्स, एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें