1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉक्स ऑफिस पर हैरी पॉटर का जादू

२३ नवम्बर २०१०

हैरी पॉटर की आखिरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. पहले वीकेंड यानी दो दिनों में फिल्म ने 33 करोड़ डॉलर यानी करीब 1500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

हैरी पॉटर, लॉर्ड वॉल्डरमॉट, हैग्रिड, स्पेल्स और कर्स का जादू अभी खत्म नहीं हुआ है. 13 साल बाद भी हैरी पॉटर दुनिया का सबसे मशहूर बच्चा साबित हो रहा है. उसकी आखिरी फिल्म के रिलीज होने पर भी यही बात सामने आई.

शुक्रवार को रिलीज हुई हैरी पॉटर ऐंड द डेथली हैलोजः पार्ट वन ने अमेरिका में 12 करोड़ डॉलर से ज्यादा का कारोबार कर डाला, जबकि ब्रिटेन में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेते हुए फिल्म ने शनिवार और रविवार को लगभग तीन करोड़ पाउंड यानी 220 करोड़ रुपये कमा लिए. ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ करोड़ डॉलर और रूस में लगभग सवा करोड़ डॉलर का कारोबार करने के साथ ही हैरी पॉटर पूरी दुनिया पर जादू चला रहा है.

अमेरिका में फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन कर रहे डैन फेलमैन ने बताया, "यह सचमुच ऐतिसाहिक है. सोचिए यह तो शुरुआत है क्योंकि इस फिल्म का एक भाग आना अभी बाकी है."

अमेरिका में अगले हफ्ते छुट्टी है ऐसे में फिल्म का कारोबार और बढ़ सकता है. अमेरिकी फिल्मी पत्रिका हॉलीवुड रिपोर्टर का कहना है, "हैलोजः पार्ट वन अगर इसी तरह चलती रही तो इस साल की सबसे कामयाब फिल्म हो सकती है."

इस नई फिल्म में हैरी पॉटर और सच्चाई की राह पर चल रहे मायावी जादूगरों की दुनिया का कट्टर दुश्मन लॉर्ड वॉल्डरमॉट खूंखार दरिंदा बन कर उभरा और उसकी दहशत से पूरी जादूनगरी संकट में है. सबसे ज्यादा खतरा खुद हैरी पॉटर को है. लॉर्ड वॉल्डरमॉट की इस कदर दहशत है कि लोग उसका नाम लेने से कतराते हैं और उसके बारे में कहते हैं, वन हू इज नॉट नेम्ड (वह, जिसका नाम नहीं लिया जाना चाहिए).

फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान डेनियल रेडक्लिफतस्वीर: AP

हैरी को रचने वाली जेके रॉलिंग्स बता चुकी हैं कि यह आखिरी फिल्म है लेकिन दो भागों में प्रदर्शित की जाएगी. पहला हिस्सा जहां खत्म होता है, वह बेहद रोमांचक है और दर्शकों को पता ही नहीं चलता है कि आगे क्या होने वाला है. फिल्म का दूसरा और आखिरी भाग अगले साल जुलाई में रिलीज किया जाएगा.

हैरी पॉटर के किरदार की कल्पना करने वाली रॉलिंग्स ने सात खंड में हैरी पॉटर की किताब लिखी है. अभूतपूर्व कामयाबी के बाद भी वह कह चुकी हैं कि अब आगे कोई किताब नहीं लिखी जाएगी. जाहिर है सातों खंड पर फिल्म बनने के बाद यह भी तय हो जाएगा कि यह आखिरी फिल्म होगी. सातों फिल्मों में हीरो का किरदार एक ही बच्चे डेनियल रेडक्लिफ ने अदा की है. पिछले 10 साल से वह हैरी की भूमिका निभाते आ रहे हैं और जैसे जैसे बड़े हुए हैं, फिल्म आगे बढ़ी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें