1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलिवुड डांसः विदेशों में बढ़ती दिलचस्पी

१ अप्रैल २०१०

जिंदगी बदलाव के साथ कदम मिलकर चलने का नाम है. तो हमारे कार्यक्रमों में कुछ बदलाव हुए हैं. बदले अंदाज के साथ हैलो ज़िंदगी, मैच प्वाइंट और लाइफ लाइन जैसे कार्यक्रमों पर हमारे श्रोता क्या सोचते हैं, चलिए जानते हैं.

तस्वीर: DW-TV

हैलो ज़िंदगी में सुना कि पाकिस्तान में महिलाएं बॉलिवुड डांस क्लब की ओर खिंच रही हैं और उनमें बॉलिवुड डांस सीखने की ललक बढ़ रही है. इससे पता चलता है कि संगीत के लिए कोई देश या सीमाएं नहीं होती.

इसके अलावा यह भी जाना कि लेबनान की राजधानी बेरुत में युवाओं ने एक अनूठा संगीतमय आंदोलन छेड़ा जिससे लोगों में जागरुकता पैदा की जा रही है. आखिर में बॉलिवुड की चटपटी खबरों के अंतर्गत पाकिस्तान में मश़हूर होती करीना कपूर के बारे में भी जानने को मिला. कुल मिलाकर पूरा कार्यक्रम बेहद पसंद आया.

संदीप जावले, मार्कोनी डीएक्स क्लब, पारली वैजनाथ (महाराष्ट्र)

***

हैलो ज़िंदगी में सेव द टाइगर मुहिम में अमिताभ बच्चन के शामिल होने की जानकारी मिली. यह धरती सभी के लिए है. अलवर के एमपी भी इस मुहिम से जुड़े हैं.

अलकनंदा रेडियो टीवी लिस्नर्स क्लब, गढ़वाल (उत्तर प्रदेश)

***

आज डॉयचे वेले की साइट पर अमिताभ बच्चन और कांग्रेस के बारे में छिड़े विवाद पर पढ़ा. अमिताभ बच्चन एक सम्मानित सुपरस्टार हैं जिनके प्रति देश के सभी लोगों के मन में इज्जत है और वे सभी राजनेताओं से ऊपर हैं. उन्हें कार्यक्रम को बुलाकर और फिर उनके आने पर जो सवाल कांग्रेस के लोग खड़ा कर रहे हैं, इससे बच्चनजी की छवि नहीं बिगड़ रही है, उल्टा कांग्रेस अपनी छवि बिगाड़ रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी जो बयान दे रहे हैं, उससे साबित हो रहा है कि वह बेवजह किसी भी बात का बतंगड़ बना सकते हैं. इससे उन्हें कुछ फ़ायदा नहीं मिलने वाला है.

सविता जावले, मार्कोनी डीएक्स क्लब, पारली वैजनाथ (महाराष्ट्र)

***

मैच प्वाइंट में धरती के सबसे बड़े शो दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले फुटबॉल विश्व कप की तैयारियों और ग्लैमर की धूम वाले आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी बहुत ही रोचक और सुंदर लगी. आज सचमुच क्रिकेट और बॉलिवुड के मिलन से पैसा कमाने का नया बाज़ार उठ खड़ा हुआ है, जिसका भविष्य उज्ज्वल और टिकाऊ नहीं है.

अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लिस्नर्स क्लब, सीतामढ़ी (बिहार)

***

लाइफ लाइन में खिलाड़ियों की अप्रत्यक्ष डोपिंग और मंगोलिया में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों, विशेषकर ऊर्जा बचत करने वाले ओवन की जानकारी काफी रोचक और शिक्षाप्रद लगी. इसके लिए आपको हार्दिक धन्यवाद. सभी फ्रिक्वेंसियों पर रिसेप्शन उत्तम है.

चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डी एक्स क्लब सोनपुरी, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें