1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलिवुड में मेरे दुश्मन नहीं

२० अप्रैल २०११

बॉलिवुड कलाकार सोनम कपूर कहती हैं कि उनके और दीपिका पाडुकोण के बीच झगड़ा मीडिया का बनाया हुआ है. कहती हैं, बॉलिवुड में सबके लिए जगह है.

तस्वीर: UNI

सोनम ने कहा, "हम सब कुछ देर से यहां हैं और हम सब अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं. आप हमारे बीच झगड़े का माहौल क्यों बनाना चाहते हैं? मैं हमारे बीच कोई अनबन नहीं देखती और एक दूसरे की तुलना करने की कोई जरूरत नहीं है." सोनम कहती हैं कि सबसे अच्छी बात यह है कि सब एक दूसरे से काफी अलग हैं. "अगर आप दीपिका या अनुष्का को देखते हैं, तो हम बहुत अलग हैं. सोनाक्षी के बारे में कहा जाए तो मैं उसके साथ प्रतिस्पर्धा के बारे में सोच भी नहीं सकती. वह मेरी बहन की अच्छी दोस्त है और मैं उसके साथ बड़ी हुई हूं."

तस्वीर: AP

मशहूर बॉलिवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम और दीपिका की पहली फिल्में, ओम शांति ओम और सांवरिया एक ही दिन रिलीज हुए थे. लेकिन सांवरिया फ्लॉप हो गई. हाल की फिल्में आई हेट लव स्टोरीज, आएशा और थैंक्यू की वजह से उन्हें कुछ सफलता मिली है.

थैक्यू में उनके साथ दे रहे अक्षय कुमार के बारे में सोनम का कहना है, "वह मुझे लेकर काफी प्रोटेटिव थे. उन्होंने मुझे चेतावनी दी कि मुझे मूंहफट नहीं होना चाहिए. हालांकि मुझे लगता है कि मुझे दुनिया के बारे में पता है, उन्होंने मुझसे कहा कि यह गलत है क्योंकि मैं अब भी बड़ी हो रही हूं."

यह साल सोनम के लिए काफी बिजी रहेगा. शाहिद कपूर के साथ वह मौसम फिल्म में दिखाई देंगी और प्लेयर्स फिल्म में उन्होंने अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु के साथ काम किया है. सोनम का कहना है कि यह साल उनके लिए काफी मजेदार होगा." मुझे मस्ती करनी है और मैं वही फिल्में करना चाहती हूं जो मुझे अच्छी लगें."

रिपोर्टःपीटीआई/एमजी

संपादनःएन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें