1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड अदाकारा गुल पनाग ने कहा कॉमनवेल्थ में उम्मीदें कम

१९ अगस्त २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों की उप समिति में शामिल बॉलीवुड अदाकारा गुल पनाग का मानना है कि खेलों में महिलाओं के लिए सुविधाएं कम हैं और बोर्ड में महिला चयनकर्ताओं की कमी के कारण लड़कियों को खेल में कम मौके मिलते हैं.

कॉमनवेल्थ से उम्मीद गुलतस्वीर: AP

खुद एक तैराक और लंबी दूरी की धावक रह चुकीं गुल पनाग का मानना है, "सही सुविधाएं और सहयोग नहीं है. महिलाओं को प्रोत्साहन भी नहीं मिलता और हॉकी या कुश्ती संघ में कोई महिलाएं नहीं हैं जो महिला एथलीटों को चुनती हों."

कॉमनवेल्थ में भारत को क्या उम्मीदें हैं, इस बारे में 31 साल की गुल कहती हैं, "ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका खेलों में आगे रहेंगे क्योंकि उनके खिलाड़ियों को ज़रूरी सुविधाएं मिलती हैं और भारतीय खिलाड़ियों को नहीं. मुझे लगता है कि भारतीय ओलंपिक संघ को छोटे शहरों की लड़कियों को खेल में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए. हमें स्कूली और कॉलेज की बच्चियों को आगे लाना चाहिए."

तैयारियां लगभग पूरीतस्वीर: UNI

यह पूछने पर कि उन्होंने क्यों खेल को गंभीरता से नहीं लिया, गुल ने कहा, "भारत में एक एथलीट के लिए बहुत कम मौके हैं. मैंने इसमें करियर नहीं बनाया क्योंकि मुझे इसमें अच्छा भविष्य नहीं दिखाई दिया. सानिया मिर्जा और साइना नेहवाल जैसी कुछ ही लड़कियां हैं जिन्होंने खेल में अपना नाम कमाया है."

ब्यूटी क्वीन रहीं गुल पनाग सुभाष घई की फिल्म हैलो डार्लिंग में दिखाई देंगी. इस फिल्म में ऑफिस में यौन उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया गया है. क्या गुल को इस तरह के अनुभव हुए हैं? वह कहती हैं, "मुझे लगता है कुछ लोग होते हैं जो इस मामले को हैंडल करने का तरीका नहीं जानते, जबकि कुछ कर सकते हैं. मैं दूसरी श्रेणी के लोगों में हूं."

हैलो डार्लिंग फिल्म में मनोज तिवारी अभिनेता के तौर पर अपना करियर शुरू कर रहे हैं. फिल्म 27 अगस्त को रिलीज होनी है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें