1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड एंड बियॉन्ड: श्टुटगार्ट में फ़िल्मी मेला

१५ जुलाई २००९

पूरे जोश और उत्साह के साथ जर्मनी के शहर श्टुटगार्ट में हिंदी फ़िल्मों पर केंद्रित महोत्सव चल रहा है. ये सप्ताह भर चलेगा. इसकी थीम है बॉलीवुड एंड बियॉन्ड यानी बॉलीवुड और उससे आगे.

बॉलिवुड के गानों पर झूमेगी जर्मनी की जनतातस्वीर: AP

फ़िल्मी मेले में सिर्फ़ हिंदी की मुख्यधारा की फ़िल्में ही नहीं दिखायी जाएंगी बल्कि छोटे बजट वाली सार्थक फ़िल्में भी होंगी जो बॉलीवुड की चकाचौंध से लोगों की नज़रों में नहीं आ पाती हैं.

उत्सव की शुरूआत जोया अख़्तर की फ़िल्म लक बाई चांस से हुई. लेकिन कई सारे लोगों को इंतज़ार किंग ख़ान की बिल्लु बार्बर का है.

इसके अलावा जो फ़िल्में इस बार मेले में दिखायी जाएंगी उनमें दिल्ली 6, रॉक ऑन, वेडनेसडे, मुंबई मेरी जान और सूर भाई के नाम जैसी फ़िल्में शामिल हैं. भारत के बारे में कई डॉक्युमेंट्री फ़िल्में भी लोग यहां देख पाएंगें.

फ़ना और हम तुम जैसी फ़िल्में बनाने वाले मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल कोहली भी इस मेले में शामिल होने श्टुटगार्ट आए हैं.

तस्वीर: AP

वो कहते हैं कि मैं दूसरी बार इस फेस्टीवल में आया हूं. हर साल ये बढ़ता ही जा रहा है.

ये छठा बॉलीवुड एंड बियोन्ड फेस्टीवल है लेकिन इस बार शानशौकत में थोड़ा कमी है. वजह है मंदी. फेस्टीवल के निदेशक ओलिवर मान कहते हैं कि काफ़ी मुश्किल हुई क्योंकि चीज़ें हमें ख़ुद ही करनी पड़ीं. लेकिन हमारी कोशिश है कि सिनेप्रेमियों को कोई कमी महसूस न हो. हमने अपनी तरफ़ से बेहतरीन करने की कोशिश की है.

इस बार फ़ेस्टीवल में क़रीब 45 फ़िल्में दिखाई जानी है. जबकि पिछली बार ये संख्या 55 के ऊपर थी. यही नहीं आर्थिक मुश्किलों के चलते हर बार की तरह फेस्टीवल शहर के बीचों बीच न होकर थोड़ा सा हटकर हो रहा है.

रिपोर्ट- अशोक कुमार, श्टुटगार्ट से

संपादन- एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें