1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड की निगाह चीन पर-शाहरुख खान

२३ जनवरी २०१२

बॉलीवुड की नजर अब चीन के बाजार पर है. भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि भारत और चीन को अपने विशाल बाजार को देखते हुए मिलकर फिल्म बनानी चाहिए. वे खुद भी ऐसी फिल्म में काम करना चाहते हैं.

तस्वीर: AP

13वें जी सिने अवॉर्ड्‍स के लिए मकाऊ गए शाहरुख खान ने कहा कि भारत और चीन के फिल्मकारों को मिलकर फिल्म बनानी चाहिए. इतना व्यस्त रहने के बावजूद उर्जा से भरे रहने का क्या राज है? पूछने पर शाहरुख खान ने कहा कि काम करने में उन्हें जो आनंद मिलता है, वही उन्हें ऊर्जा देता है. इसलिए वे हमेशा काम करते रहते हैं चाहे वो शूटिंग हो, स्टेज शो हो या विज्ञापन हो. बचा हुआ समय वे बच्चों के साथ खेल कर बिताते हैं.
शाहरुख के मुताबिक वे भले ही सुपरस्टार हैं, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल बड़ी ही बोरिंग है. शाहरुख ने बताया कि स्टेज शो के लिए कितना भी अभ्यास किया जाए कम ही होता है, लेकिन वे चतुराई से स्थिति को संभाल लेते हैं.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा कि बॉलीवुड की निगाह चीन पर है. दोनों ही देशों की आबादी बहुत ज्यादा है और चाहें तो वे पूरी दुनिया पर कब्जा कर सकते हैं. वे चाहते हैं कि भारत और चीन मिलकर फिल्म बनाएं जिसमें वह काम करें. शाहरुख ने कहा कि वे डांस और गाने का हिस्सा संभाल लेंगे, जबकि कुंगफू वाला हिस्सा चीनी कलाकार करेंगे.

तस्वीर: AP

अवॉर्ड के प्रति शाहरुख का प्यार किसी से छिपा नहीं है. शाहरुख ने चुटकी लेते हुए कहा कि जी सिने अवार्ड्स में अगर उन्हें अवॉर्ड नहीं मिलता तो घर लौटने पर उनके बच्चे उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते.
जी सिने अवॉर्ड्‍स के लिए मकाऊ स्थित द वेनेशिअन होटल स्थित कोटाई एरिना को चुना गया, जिसमें 15 हजार दर्शक एक साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं. इसमें एनबीए, टेनिस, बॉक्सिंग, आइस स्केटिंग और डर्ट बाइक रेसिंग जैसी स्पर्धाओं के अलावा संगीत के कार्यक्रम भी हो चुके हैं. जील के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने बताया कि जी सिने अवॉर्ड्‍स वे भारत के बाहर इसलिए आयोजित करते हैं क्योंकि इससे एनआरआई और विदेशियों को भारतीय सितारों को नजदीक से देखने का मौका मिलता है.

रणबीर कपूर ने इस अवॉर्ड समारोह में पहली बार लाइव परफॉर्मेंस दिया. रणबीर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में तीन-चार वर्ष गुजारने के बावजूद उनका यह पहला अवसर है. वे मानते हैं कि लाइव परफॉर्म करना कैमरे के सामने एक्टिंग करने से ज्यादा कठिन है और इसको लेकर वे थोड़े नर्वस भी थे.
लंदन से आई पाकिस्तान मूल की फॉज ने बताया कि वे सलमान खान की जबरदस्त फैन हैं, लेकिन उन्हें यह जानकर निराशा हुई कि सलमान खान इस अवॉर्ड फंक्शन में नहीं हैं. फॉज ने इसका सारा दोष शाहरुख को दिया और कहा कि वे इस कार्यक्रम के होस्ट हैं इसीलिए सलमान नहीं आए. शाहरुख और सलमान दोनों से मिल चुकी इस लड़की का कहना है कि सलमान एक सामान्य इंसान की तरह पेश आते हैं, जबकि शाहरुख के व्यवहार में सुपरस्टार होने का अहम झलकता है.

अवॉर्ड समारोह का टीवी पर प्रसारण अगले महीने की पांच तारीख को होगा.

रिपोर्ट: समय ताम्रकर, वेब दुनिया

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें