1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड में आइफा अवॉर्ड्स की जंग शुरू

१५ अप्रैल २०११

अजय देवगन की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और सलमान खान की फिल्म दबंग में तगडा़ मुकाबला हो रहा है. इश्किया और बैंड बाजा बारात भी इस जंग में अपना हिस्सा मांग रही हैं.

तस्वीर: UNI

कनाडा के टोरंटो में 25 जून को होने वाले इंटनेशनल इंडियन फिल्म ऐकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकन का एलान हो गया है. वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई को सबसे ज्यादा 12 श्रेणियों में नामांकन हासिल हुए हैं. वैसे दबंग भी ज्यादा पीछे नहीं है. सलमान खान की यह फिल्म 11 श्रेणियों में अवॉर्ड्स की दावेदार है.

तस्वीर: Eros International

नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की फिल्म इश्किया ने नौ और बैंड बाजा बारात ने आठ श्रेणियों में अवॉर्ड पर अपनी दावेदारी जताई है. कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की फिल्म राजनीति भी आठ नामांकन पाकर मजबूत दावेदार है.

सबसे अच्छी फिल्म के अवॉर्ड के लिए इन सभी के अलावा शाहरुख खान की माई नेम इज खान मुकाबले में है.

बेस्ट एक्टर बनने की दावेदारी पेश की है सलमान खान (दबंग), रितिक रोशन (गुजारिश), रणबीर कपूर (राजनीति), अजय देवगन (वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई) और शाहरुख खान (माई नेम इज खान) ने.

महिला अदाकारों के बीच मुकाबला भी कम कड़ा नहीं है. ऐश्वर्या राय (गुजारिश), कैटरीना कैफ (राजनीति), अनुष्का शर्मा (बैंड बाजा बारात), विद्या बालन (इश्किया) और करीना कपूर (गोलमाल 3) में से किसी एक को इस साल का अवॉर्ड मिलेगा.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें