1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड में बदलाव की हवा

११ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड बदल रहा है. खास कर पीपली लाइव की कामयाबी के बाद यह बात फिर सबकी जबान पर है. अब रटी रटाई कहानियों पर सैकड़ों करोड़ रुपये में बनने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में नाकाम हो रही है.

तस्वीर: Aamir Khan Productions

द्रोण, युवराज, काइट्स, लव स्टोरी 2050 और कर्ज ऐसी कुछ फिल्में हैं जो बड़े बजट और बैनर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गईं. दूसरी तरफ वेलकम टू सज्जनपुर, ए वेडनेसडे, देव डी, मुंबई मेरी जान, रॉक ऑन, भेजा फ्राई और आमिर जैसी कम बजट की लेकिन अच्छी फिल्मों को लोगों ने पसंद किया.

तस्वीर: AP

तो वाकई बालीवुड बदल रहा है. बीइंग साइरस जैसी कुछ अलग सी फिल्म बनाने वाले निर्देशक होमी अदजानिया कहते हैं, “मसाला बहुत देख लिया. मसाला तो चाहिए ही, लेकिन अब हमारे दर्शक स्मार्ट हो गए है. उन्हें पता है कि क्या देखना है. इसलिए सिर्फ नाच गाना डालकर एक कामयाब फिल्म नहीं बनाई जा सकती.”

सिर्फ नाच गाने के साथ कामयाब फिल्म नहीं बन सकती. यह बात चांदनी चौक टू चाइना और दिल बोले हड़िप्पा जैसी फिल्में बखूबी साबित करती हैं. अब लगता है जमाना नई सोच वाले निर्देशकों का है. ऐसे निर्देशक जो कुछ नया पेश कर सकें. वरिष्ठ फिल्म समीक्षक चंद्र मोहन शर्मा कहते हैं कि दर्शकों की क्लास में भी बदलाव आया, जिसकी वजह से अब बॉलीवुड को अपने परंपरागत विषयों से हटकर कुछ करना पड़ रहा है. उनके मुताबिक, “पहले फैमिली ऑडियंस फिल्म देखने आती थी, लेकिन अब सिनेमा आने वालों में 18 से 25 साल के ही लोग ज्यादातर शामिल हैं. इसीलिए फिल्मकारों के ऊपर कुछ नया पेश करने की चुनौती है. ”

तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Library

अब बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग की यह धारणा टूट रही है कि एक हीरो, एक हीरोइन दोनों का प्यार और फिर विलेन आ जाए. इसके बाद मारधाड़ और भागमभाग, बीच में कुछ अलग दिखाने के लिए गाने. इन सबसे होता हुआ आखिर में रटा रटाया अंत. अब फिल्म का हीरो एक गरीब किसान भी हो सकता है, जो घर की हालत सुधारने के लिए मुआवजे की उम्मीद में आत्महत्या करने को तैयार हो जाता है. पीपली लाइव के जरिए इस कहानी को पेश करने वाली निर्देशक अनुषा रिजवी कहती हैं कि यह कहानी दुनिया के किसी भी हिस्से की हो सकती है.

कई और निर्देशक भी दिलचस्प कहानियों की तलाश में गांवों का रुख कर रहे हैं. इश्किया की कृष्णा और ओमकारा का लंगड़ा त्यागी सबको पसंद आए. लगान में सूखे से लड़ते किसान का क्रिकेट खेलना हो या स्वदेस में नासा के वैज्ञानिक का गांव की फिजा में घुलमिल जाना, हर कहानी हिट है. इसीलिए बॉलीवुड में नया ट्रेंड उभर रहा है.

रिपोर्टः अशोक कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें