बॉलीवुड की फिल्में मालदीव के लोगों को हिंदी सिखा रही हैं. हिंदी फिल्मों की रीमेक भी खूब बनती है मालदीव में. हिंदी बोलने वाले 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने ये भाषा फिल्मों के जरिए ही सीखी है.
विज्ञापन
मालदीव के सिनेजगत में अली सिएक्सेन को शाहरुख खान का दर्जा हासिल है. लगातार दो साल मालदीव का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अली सिएक्सन कहते हैं, "मालदीव में 80 फीसदी लोग बॉलीवुड फिल्मों के कारण हिंदी बोलते हैं. मैं खुद भी हिन्दी को फिल्मों के कारण ही जानता हूं." अली गोवा में चल रही साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए हैं.
हिन्दी फिल्म धड़कन की मालदीव में बनी रीमेक में अक्षय कुमार की भूमिका अली सिएक्सन ने ही निभाई. विक्रम भट्ट की राज की रीमेक भी मालदीव में बनी और खूब हिट हुई. इसके अलावा शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी मालदीव में खूब पसंद किए जाते हैं.
अली ने कहा, "हिंदी फिल्मों से हमें ताकत मिलती है." अली बताते हैं कि मालदीव में हिंदी फिल्मों की शूटिंग तो खूब होती है लेकिन दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्री के बीच ज्यादा संपर्क नहीं है. अली कहते हैं," हिंदी फिल्म उद्योग से हमारे रिश्ते वैसे नहीं हैं जैसे कि श्रीलंका से." 30 साल के अली को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों की फिल्मी दुनिया के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे.
मालदीव में हर साल 10 से 12 फिल्में बनती हैं. मालदीव की आबादी बहुत कम है और जो है वो भी अलग अलग द्वीपों में बिखरी हुई है. ऐसे में फिल्म की मार्केटिंग एक बड़ी समस्या है. अली कहते हैं मालदीव अगर भारत जैसा होता तो मार्केटिंग बहुत आसान होती.
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
भारत दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. लोकतांत्रिक भारत तेज आर्थिक विकास की राह पर है. अर्थव्यवस्था में दिलचस्पी के अलावा उसे ताज महल, बॉलीवुड और योग के लिए जाना जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/Zumapress
विविध संस्कृति
विदेशियों में भारत की विविध और रंगीन संस्कृति के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा रहती है. यहां के नृत्य, पारंपरिक पोशाकें, गहने और त्योहार हमेशा उनका ध्यान खींचते हैं. भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जर्मनी के कई शहरों में धूमधाम से रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है.
तस्वीर: Robert Michael/AFP/GettyImages
आईटी
सूचना प्रौद्योगिकी या आईटी के क्षेत्र में सारी दुनिया में भारत के इंजीनियरों ने अपना लोहा मनवाया है. दुनिया के लगभग हर देश में भारतीय आईटी कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं. भारत के इंजीनियर पूरे विश्व में इतना फैल गए हैं कि विदेशों में हर भारतीय पेशेवर को पहले आईटी इंजीनियर ही समझ लिया जाता है.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
ताज महल
शाहजहां द्वारा निर्मित मोहब्बत की यह नायाब निशानी आज भी विदेशियों के बीच सबसे लोकप्रिय भारतीय पर्यटन स्थल है. शायद विदेशों में रहने वाले कुछ ही भारतीय या प्रवासी भारतीय होंगे जिससे किसी विदेशी ने ताज महल का जिक्र ना किया हो.
तस्वीर: DW
रॉयल बंगाल टाइगर
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय बाघों की दहाड़ पूरे विश्व में गूंजती है. दुनिया भर से पर्यटक इस शाही जानवर की एक झलक पाने के लिए भारत जाते हैं. दुनिया भर के करीब 60 प्रतिशत जंगली बाघ भारत में पाए जाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP/J. Kundu
भव्य शादियां
भारत की शादियां अपनी भव्यता के कारण "द बिग फैट इंडियन वेडिंग" के नाम से मशहूर हैं. लंबे चौड़े रिवाजों और मेहमानों की भीड़ के कारण भारतीय शादियां हमेशा से पश्चिमी देशों में आकर्षण का केंद्र रही हैं. पश्चिमी देशों की शादियों में तड़क-भड़क कम होती है और उनमें कुछ खास रिश्तेदार व मित्र ही आमंत्रित होते हैं.
तस्वीर: DW/P.M.Tewari
मसालेदार जायके
सादा भोजन करने वाले विदेशियों को भारत के मसालेदार व्यंजन काफी पसंद आते हैं. आप विश्व के लगभग हर बड़े शहर में कोई ना कोई भारतीय रेस्तरां जरूर पाएंगे. भारतीय व्यंजनों की लोकप्रियता का अनुमान इससे भी लगा सकते हैं कि मात्र 3 लाख आबादी वाले जर्मनी के बॉन शहर में 7 दक्षिण एशियाई रेस्तरां हैं.
तस्वीर: Getty Images/S.Hussain
बॉलीवुड
कई देशों में आज बॉलीवुड भारत की पहचान बन चुका है. तड़क-भड़क और मनोरंजन से भरपूर बॉलीवुड संगीत एवं नृत्य की दीवानगी पश्चिमी देशों में लगातार बढ़ रही है. और शायद इसी वजह से शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की फिल्में विदेशों में भी करोड़ों का कारोबार करती हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Coffrini
क्रिकेट फीवर
भारतवासियों की क्रिकेट के लिए दीवानगी जगजाहिर है. जर्मनी में फुटबॉल बहुत लोकप्रिय है और लोग क्रिकेट को समझ नहीं पाते हैं लेकिन उन्हें भी पता है कि भारत में लोग क्रिकेट को धर्म और खिलाड़ियों को भगवान मानते हैं.
तस्वीर: Reuters
योग
भारत की विश्व को एक महत्वपूर्ण देन है योग. विगत कुछ सालों में विदेशों में इस प्राचीन जीवन पद्धति की लोकप्रियता और भी बढ़ी हैं. 21 जून को पूरे विश्व ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. मेग रायन, मडोना और रिकी मार्टिन जैसी मशहूर हस्तियां नियमित योग करती हैं.
तस्वीर: Reuters/R. Khumar
चाय
दुनिया भर में भारतीय चाय चाव से पी जाती है. उसकी लोकप्रियता का हिसाब आप इससे लगा सकते हैं कि भारत विश्व के सबसे बड़े चाय निर्यातकों में से एक है. खासकर दार्जिलिंग चाय की गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय चायों में होती है.