1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉस की 'बदतमीजी' का खुलासा

१४ मई २०१४

सार्वजनिक मंच पर महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने की बात करने वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग के प्रमुख रिचर्ड स्क्यूडेमोर फंस रहे हैं. महिला सहकर्मियों के बारे में भद्दे ईमेल लिखने से पैदा हुआ विवाद उनकी कुर्सी पर चोट कर रहा है.

तस्वीर: picture alliance/empics

ब्रिटेन के अखबार संडे मिरर ने स्क्यूडेमोर के भद्दे ईमेलों का खुलासा किया. अपने मित्रों के भेजे गए ईमेल में इंग्लिश प्रीमियर लीग के प्रमुख ने महिला सहकर्मियों के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखीं. ईमेलों में उन्होंने महिला सहकर्मियों के शरीर को लेकर अभद्र फब्तियां कसीं. इन बातों का खुलासा उनकी पूर्व निजी सचिव ने किया.

54 साल के स्क्यूडेमोर को सार्वजनिक तौर पर लंदन के दिग्गज लोगों में गिना जाता है. जनता के सामने आए दिन वो फुटबॉल के मैदान और फुटबॉल संघों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की लंबी लंबी बातें करते हैं. ईमेल संवाद का खुलासा होने के बाद उन्हें माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा है.

लेकिन बात यहीं नहीं थम रही है. मंगलवार को ब्रिटेन की खेल मंत्री हेलेन ग्रांट ने कहा, "ईमेलों की सामग्री पूरी तरह अस्वीकार्य है और यह बहुत खेदजनक है. यह ऐसे वक्त में सामने आया है जब महिलाओं के खेलों को बढ़ावा देने की अच्छी कोशिशें हो रही हैं."

फुटबॉल एसोसिएशन पर अब स्क्यूडेमोर के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दबाव पड़ रहा है. संघ का कहना है कि यह इंग्लिश प्रीमियर लीग का मामला है और लीग को ही इससे निपटना चाहिए. अलग अलग देशों के फुटबॉल संघों में वरिष्ठ पदों पर बैठीं महिला अधिकारियों ने भी उनके खिलाफ कदम उठाने की मांग की है.

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें