पूर्व रूसी जासूस की बेटी यूलिया स्क्रिपाल अब खतरे से बाहर हैं. रासायनिक हथियार का हमला झेलने के करीब 25 दिन बाद यूलिया अब बोल पा रही हैं.
विज्ञापन
चार मार्च को ब्रिटेन के सैलिसबरी में सेरगई स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट कहे जाने वाले रासायनिक हथियार से हमला किया गया. नर्व एजेंट उनके दरवाजे के हैंडल में लगाया गया था. इसके संपर्क में आने के कुछ ही देर बाद पिता और बेटी बेहोश हो गए. तब से दोनों का इलाज चल रहा है.
गुरुवार को सैलिसबरी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि 33 साल की यूलिया की तबियत अब काफी बेहतर है. वह खतरे से बाहर हैं और बातचीत कर पा रही हैं. डॉक्टरों ने कहा, यूलिया "पर इलाज का अच्छा असर हुआ लेकिन अभी भी उन्हें हर दिन 24 घंटे विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा." 66 साल के सेरगेई स्क्रिपाल अब भी गंभीर हैं.
इस बीच पुलिस ने स्क्रिपाल के घर के पास बच्चों के खेलने के पार्क को भी बंद कर दिया है. नर्व एजेंट को फैलने से रोकने के लिए कुछ और कदम भी उठाए गए हैं.
यूलिया से ब्रिटेन की पुलिस को हमले के बारे में कई सुराग मिल सकते हैं. ब्रिटेन और नाटो देशों ने हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले हफ्ते ही अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस समेत 22 देशों ने बड़ी संख्या में रूसी डिप्लोमैट्स को निष्काषित कर दिया. गुरुवार शाम रूस ने भी 60 अमेरिकी डिप्लोमैट्स को निष्काषित किया और सेंट पीटर्सबर्ग के अमेरिकी कॉन्सुलेट को 48 घंटे में बंद करने का आदेश दिया.
ये हैं सबसे खतरनाक रासायनिक हथियार
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कड़े प्रतिबंध के बावजूद कुछ देशों पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के आरोप लगते हैं. आखिर कौन से हैं ये घातक रासायनिक हथियार.
तस्वीर: picture alliance/U. Baumgarten
VX
VX बेहद जहरीला रासायनिक मिश्रण है. ऑर्गनोफॉस्फेट क्लास का यह कंपाउंड रंगहीन और गंधहीन द्रव होता है. यह सीधा इंसान के तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है. इसका असर सेकेंडों के भीतर होता है. इसकी छोटी सी डोज भी जान लेने के लिये काफी है. VX के शिकार इंसान दम घुटने या हृदय नाकाम होने से मारे जाते हैं.
तस्वीर: AP
सारीन
सारीन बेहद विषैला रसायन है. इसकी एक बूंद भी एक व्यस्क इंसान को तुरंत मार सकती है. VX की तरह सारीन भी तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है. सारीन के संपर्क में आने वाले की मांसपेशियां नाकाम हो जाती है और आखिरकार मौत हो जाती है.
तस्वीर: picture alliance/ZUMAPRESS.com
मस्टर्ड गैस
इसका असर धीमा लेकिन घातक होता है. मस्टर्ड गैस आंखों, श्वसन तंत्र, त्वचा और कोशिकाओं पर हमला करती है. पहली बार त्वचा से इसका संपर्क होने पर ऐसा लगता है जैसे जला हो. लेकिन कुछ देर बाद बेहद तेज दर्द होने लगता है. यह गैस इंसान को अंधा भी कर सकती है.
तस्वीर: AP
फॉसजेन
फॉसजेन को अब तक के सबसे घातक रासायनिक हथियारों में गिना जाता है. प्लास्टिक और कीटनाशक बनाने में इस्तेमाल होने वाली फॉसजेन गैस रंगहीन होती है. फॉसजेन से संपर्क में आते ही इंसान की सांस फूल जाती है, कफ बनने लगता है, नाक बहने लगती है.
तस्वीर: AP
क्लोरीन
क्लोरीन का इस्तेमाल आम तौर पर सफाई, कीटनाशक बनाने, रबर बनाने या फिर पानी को साफ करने के लिए किया जाता है. लेकिन अगर क्लोरीन को ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाए तो ये जानलेवा साबित होती है. यह गैस सीधे फेफड़ों पर हमला करती है और जान लेकर ही छोड़ती है.