1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रसेल्स में वित्त मंत्री और ग्रीस में पुलिस बख्तरबंद

२० फ़रवरी २०१२

ग्रीस को एक और बेल आउट पैकेज के मुद्दे पर यूरो जोन के वित्त मंत्री आज ब्रसेल्स में मिल रहे हैं. उधर ग्रीस की जनता बचत के उपायों पर कड़ी नाराजगी जता रही है. मध्यवर्गीय, पेंशन लेने वाले लोगों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान.

तस्वीर: dapd

ग्रीस को दूसरे बेल आउट पैकेज की जरूरत है क्योंकि कर्ज की खाई एक राहत पैकेज से भरती दिखाई नहीं दे रही. पर इस पैकेज की वजह से ग्रीस की जनता सरकार से भड़की भी हुई है क्योंकि इन्हें हासिल करने के लिए सरकार को सार्वजनिक खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है. रविवार से ही यहां हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हुई है.

तस्वीर: dapd

रविवार को व्यापार संगठनों के बुलाए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए 3000 लोग एथेंस की सड़कों पर निकल आए. इन लोगों ने रविवार की रात अधिकारियों पर पत्थर भी फेंके जिसके बाद पुलिस को संसद के सामने की सड़क खाली कराने के लिए इनके खिलाफ बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए.

यूरोजोन के वित्त मंत्री ग्रीस को 130 अरब यूरो का बेलआउट पैकेज देने पर फैसला लेने के लिए चर्चा कर रहे हैं. अगर यह बेलआउट पैकेज मिल गया तो ग्रीस खुद को दिवालिया होने से बचा लेगा. ग्रीस को अपने बॉन्ड के लिए 20 मार्च से पहले भुगतान करना है. यह पैकेज ग्रीस के निजी कर्जदाताओं का कर्ज घटाने की शर्त है. इसमें बैंक और इंश्योरेंस कंपनियां शामिल है. इस कर्जमाफी से ग्रीस के माथे पर मौजूद कर्ज का बोझ करीब 100 अरब यूरो कम हो जाएगा.

तस्वीर: dapd

वैसे बेलआउट में मिलने वाली रकम अपने साथ शर्तों की फेहरिस्त भी लाएगी इनमें बड़े पैमाने पर खर्चों में कटौती और कड़ा नियंत्रण शामिल है. इसके अलावा एक शर्त यह भी है कि ग्रीस को अपने राजस्व का एक हिस्सा प्रतिबंधित खातों में रखना होगा. इन खातों से वह पैसे को सिर्फ कर्ज के भुगतान के लिए ही इस्तेमाल कर पाएगा किसी और खर्च के लिए नहीं. इस शर्त के साथ एक तरह से ग्रीस की उसके बजट पर संप्रभुता भी गिरवी रख दी जाएगी.

यूरोजोन के वित्त मंत्री ग्रीस के अलावा अपने वित्तीय घाटों को कम करने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें