1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील की अर्थव्यवस्था ने ब्रिटेन को पछाड़ा

२६ दिसम्बर २०११

ब्राजील दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. ब्राजील ने ब्रिटेन को सातवें स्थान पर धकेल दिया है. भारत फिलहाल दसवें नंबर पर है. यूरोपीय देश धीरे धीरे लुढ़कने लगे हैं. अमेरिका पहले नंबर पर बकरार है.

डिल्मा रूसेफतस्वीर: picture-alliance/Photoshot

लंदन स्थित सेंटर फॉर इकोनोमिक एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) के मुताबिक ब्राजील की अर्थव्यवस्था गजब का प्रदर्शन कर रही है. सीईबीआर के मुख्य कार्यकारी डगलस मैकविलियम्स कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह बड़े आर्थिक बदलाव का हिस्सा है. यह न सिर्फ पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहा है. हम ऐसे देशों को भी देख रहे हैं जो उपयोगी उत्पादन में आगे बढ़ रहे हैं, जैसे खाने और ऊर्जा के मामले में. ऐसे देश बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आर्थिक मंच में लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं."

ब्राजील की आबादी 20 करोड़ है. यह ब्रिटेन से तीन गुना ज्यादा है. 2010 में ब्राजील की अर्थव्यवस्था 7.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी. लेकिन इस साल की तीसरी तिमाही में आर्थिक मंदी के कारण वहां की सरकार ने विकास दर के अनुमान में साढ़े तीन फीसदी की कटौती की.

जर्मनी और ब्राजील में विमानन सहयोगतस्वीर: Deutsches Zentrum für Luft- und Raumfahrt e. V.

खतरे की घंटी फ्रांस के लिए भी बज रही है. सीईबीआर के मुताबिक 2016 तक फ्रांस आठवें नंबर आ जाएगा. इटली टाप-10 के अंत में होगा. फिलहाल इटली आठवें स्थान पर है.

फिलहाल आर्थिक रूप से सबसे मजबूत देशों की सूची इस प्रकार है: 1. अमेरिका 2. चीन 3. जापान 4. जर्मनी 5. फ्रांस 6. ब्राजील 7. ब्रिटेन 8. इटली 9. रूस 10. भारत.

2020 का अनुमान इस प्रकार है: 1. अमेरिका 2. चीन 3. जापान 4. रूस 5. भारत 6. ब्राजील

7. जर्मनी 8. ब्रिटेन 9. फ्रांस 10. इटली.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें