1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील जाने के लिए जर्मनी का पहला मैच

७ सितम्बर २०१२

जर्मनी की टीम शुक्रवार को अगले फुटबॉल वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए क्वालिफिकेशन मैच खेलेगी. 2014 में ब्राजील में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए फाराओ द्वीप के साथ उसका पहला क्वालिफाइंग मैच है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस मैच के लिए जर्मनी के कोच योआखिम लोएव सेमी केदीरा, मेसुत ओएजिल, थोमास मुलर और मार्को रॉयस को मिडफील्ड में ले रहे हैं. वहीं कप्तान फिलिप लाम दाहिनी ओर की रक्षा पंक्ति में होंगे. टोनी क्रूस कमर में तनाव के कारण नहीं खेल रहे हैं. वैसे टीम अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने के लिए बिलकुल तैयार है.

गोलकीपर मानुएल नॉयर के साथ दाहिनी ओर रक्षा पंक्ति में फिलिप लाम, मार्सेल श्मेल्सर का नाम तय है और स्ट्राइकर के तौर पर मिरोस्लाव क्लोजे होंगे. लेवरकूजेन के लार्स बेंडर केदीरा के साथ होंगे. फिलिप लाम कहते हैं, "मैं इतने शानदार टीम के साथ खेलने पर गर्व महसूस कर रहा हूं."

फाराओ आयलैंड वैसे कोई मजबूत प्रतिदंद्वी नहीं हैं. इसके बाद जर्मनी को ग्रुप सी क्वालिफाइंग में ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, स्वीडन, कजाकिस्तान के साथ खेलना है. ग्रुप में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली टीम ही वर्ल्ड कप में खेल सकेगी.

कोच के साथ ट्रेनिंगतस्वीर: picture alliance / GES-Sportfoto

दो साल बाद 2014 में 12 जून से 13 जुलाई तक ब्राजील में फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा.

पूरे आराम के बाद, आक्रामकता और भावनाओं के भरपूर कप्तान फिलिप लाम ने 2014 के विश्व कप के बारे में कहा, "भले ही कोई गारंटी नहीं हो लेकिन हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम टाइटल ले कर आएं."

वहीं खुद की स्थिति की सच्चाई महसूस करते हुए फाराओ आयलैंड के प्रशिक्षक लार्स ओल्सन ने कहा कि वह परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे हैं. "मैं उसमें संतुष्ट हो जाऊंगा कि आखिर में हम कह सकें हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. मेरे खिलाड़ी काफी रोमांचित हैं और उन्हें इतने सारे दर्शकों के बीच खेलने की भी आदत नहीं है."

इस गुरुवार को सिर्फ 30 हजार टिकट बिके जबकि लोअर सेक्सनी की राजधानी हनोवर के स्टेडियम में 44 हजार दर्शकों के लिए जगह है.

एएम/एमजे (डीपीए, एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें