1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील ने मैच जीता, उत्तर कोरिया ने दिल

१६ जून २०१०

उत्तर कोरिया के साथ मैच में ब्राजील ने 2-1 से जीत भले ही दर्ज की हो लेकिन उत्तर कोरिया ने मजबूत इरादों की झलक देते हुए ब्राजील को जीत के लिए पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया. ब्राजील की ओर से मैकन ने अविश्वसनीय सा गोल ठोंका.

तस्वीर: AP

फीफा रैंकिंग में नंबर वन टीम ब्राजील का पहले हाफ में प्रदर्शन दर्शकों को हैरान कर गया. उत्तर कोरिया पर ब्राजील हाफ टाइम तक एक गोल करने में भी कामयाब नहीं हो सका. ब्राजील के खिलाड़ी शुरू में जैसा खेले उससे लगा मानो उन्हें सूझ न रहा हो कि उत्तर कोरिया की मजबूत रक्षा पंक्ति को कैसे भेदा जाना है.

जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा, उत्तर कोरियाई खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई और कभी वे ब्राजील के हाफ की ओर बढ़ते तो ब्राजीलियाई टीम के समर्थन में वुवुजेला बजा रहे लोगों के दिल धड़क उठते.

तस्वीर: AP

दुनिया में 105वीं रैंकिंग वाली उत्तर कोरिया ने ब्राजील को पहले हाफ में बस में कर लिया. न तो कोई गोल हुआ और न ही साम्बा की धुन पर थिरकते समर्थकों को विश्वास हुआ. पहले गोल के लिए ब्राजील को 55वें मिनट का लंबा इंतजार करना पड़ा. लेकिन मैकन ने जिस तरह से अपनी किक से बॉल को जाल में उलझाया उससे दर्शकों को झूमने का मौका मिल ही गया.

इलानो ने मैकन को पास दिया और बॉल मैदान से बाहर जाने ही वाली थी पर मैकन ने असंभव से दिख रहे एंगल पर किक लगाते हुए और गोलकीपर को छकाते हुए ब्राजील के लिए पहला गोल दाग दिया.

इस गोल ने मानो ब्राजील को संजीवनी दे दी. हमले जारी रखे गए जिसका नतीजा 18 मिनट बाद ही दिखा और इस बार गोल करने का सेहरा बंधा इलानो के सिर. रोबिन्यो ने शानदार पास दिया और इलानो ने बढ़त को 2-0 करने में कोई गलती नहीं की. इसके बावजूद उत्तर कोरिया के जोश और जज्बे को बांध पाना आसान न था.

तस्वीर: picture alliance / dpa

मैच खत्म होने से थोड़ी ही देर पहले किम जोंग हुन ने गोल कर फुटबॉल जगत को दिखा दिया की उसे हल्के में लेना सही नहीं होगा. 1966 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप में उतरी उत्तर कोरिया ने अपनी मौजूदगी का एहसास करा ही दिया.

ब्राजील के कोच डूंगा ने भी माना कि किसी भी मैच में शुरुआती लम्हे सबसे मुश्किल होते हैं. "आप मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं और फिर बेचैनी बढ़ने लगती है. मैं इस जीत से संतुष्ट हूं लेकिन मैं चाहता हूं की मेरी टीम और गोल करे." ब्राजील को अपने स्टार खिलाड़ी काका से उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक ही रहा और उनके पास निशाने से दूर रहे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें