1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन भी भेजे गए डाईऑक्सीन वाले अंडे

७ जनवरी २०११

जानवरों के खाने में जहरीले डाईऑक्सीन के मिले होने की खबरों से पूरी जर्मनी में चार हजार फार्म एहतियातन बंद किए हैं. अंडों और मुर्गियों की जांच जारी है. इस बीच यूरोपीय संघ ने कहा है कि जहरीले अंडे ब्रिटेन भी गए हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्रिटेन में खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि डाईऑक्सीन वाले अंडे जो जर्मनी से ब्रिटेन में आयात किए हैं उनसे स्वास्थ्य को खतरा होने की आशंका नहीं है. यह जानकारी खाद्य मानक एजेंसी (एफएसए) ने दी है. एजेंसी ने बताया कि ज्यादा मात्रा वाले डाईऑक्सीन से प्रदूषित अंडे और सामान्य अंडे मिल गए हैं. इनका पाश्चराइजेशन कर तरल अंडे बनाए जाने थे.

समाचार एजेंसी एएफपी ने खाद्य मानक एजेंसी के हवाले से लिखा है, "प्रदूषित और सामान्य अंडे मिल जाने के कारण इनमें डाईऑक्सीन का स्तर घट जाएगा और इसलिए वह स्वास्थ्य के लिए खतरा भी नहीं होंगे. एफएसए फिलहाल जुड़े उद्योगों के संपर्क में है. जैसे ही और जानकारी उपलब्ध होती है बताया जाएगा."

तीन लाख से ज्यादा अंडे डाईऑक्सीन से प्रभाविततस्वीर: dapd

डाईऑक्सीन एक उत्पाद है जो कचरा जलाने के बाद या फिर औद्योगिक प्रक्रिया के दौरान बनता है. इसकी थोड़ी भी मात्रा गर्भपात, कैंसर और दूसरी बीमारियों का कारण बन सकती है.

गुरुवार शाम यूरोपीय आयोग ने जानकारी दी कि डाईऑक्सीन की मात्रा वाले अंडे ब्रिटेन को भी निर्यात किए गए हैं. कुल एक लाख छत्तीस हजार अंडों में डाईऑक्सीन अत्यधिक मात्रा में होने का संदेह है. 3 दिसंबर को नीदरलैंड्स की एक फर्म से जानवरों को दी जाने वाली नौ टन चर्बी सेक्सनी अनहाल्ट में आयात की गई.

यहां से इसे जानवरों का चुग्गा बनाने में इस्तेमाल किया गया. यूरोपीय आयोग के स्वास्थ्य मामलों के प्रवक्ता फ्रेडरिक विंसेंट ने बताया कि पहली बार छह टन अंडे डच अंडों के साथ मिलाए गए और यह बैच 12 दिसंबर ब्रिटेन को निर्यात किया गया. हालांकि आयोग यह नहीं बता पाया कि क्या जहरीले अंडों का इस्तेमाल मायोनेस, केक पाउडर और शैंपू बनाने के लिए किया गया है या नहीं.

जानवरों के खाने में मिलाई गई चर्बी जहरीली...तस्वीर: picture-alliance/dpa

पहले माना जा रहा था कि डाईऑक्सीन वाला जानवरों का खाना सिर्फ जर्मनी के दो ही राज्यों में गया है लेकिन अब पता चल रहा है कि सोलह में से आठ राज्यों में यह प्रदूषित खाना पहुंचा है. जर्मन अधिकारियों ने इस सप्ताह जानकारी दी थी कि करीब तीन हजार टन जहरीले डाईऑक्सीन वाला जानवरों का खाना जर्मनी के फार्म्स में भेजा गया. यही अंडे फिर नीदरलैंड्स में भेजे गए.

फिलहाल जहरीले अंडो और मुर्गियों के कारण मनुष्य के स्वास्थ को खतरे की बात की जा रही है लेकिन इस कारण कई मुर्गी पालकों को अपनी रोजी रोटी भी गंवानी पड़ सकती है. अगर किसी के फार्म हाउस में सभी मुर्गियां और अंडे डाईऑक्सीन वाले मिलते हैं तो उन्हें सभी मुर्गियों को मार कर नए सिरे से काम शुरू करना होगा. कुल मिला कर किसानों को सजा उस गलती की जो उन्होंने की ही नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें