सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी का मुकाबला विपक्षी लेबर पार्टी से है. मे ने अप्रैल में आम चुनाव कराने की घोषणा की थी, जब सर्वेक्षणों में उनकी कंजरवेटिव पार्टी की लोकप्रियता आसमान छू रही थी. उन्होंने खुद को एक मजबूत नेता के तौर पर पेश करते हुये कहा कि ब्रेक्जिट वार्ताओं में मजबूती से अपने देश का पक्ष रखेंगी और इसके लिए वह नया जनादेश चाहती हैं.
लेकिन हाल के दिनों में पहले मैनचेस्टर और फिर लंदन में हुये आतंकवादी हमलों ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले छह साल तक ब्रिटेन की गृहमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल पर सवाल उठ रहे हैं. उन पर ऐसे कदम उठाने के आरोप लग रहे हैं जिन्होंने एक सुरक्षित जगह के तौर पर ब्रिटेन की छवि को नुकसान पहुंचाया है.
दूसरी तरफ, युद्ध विरोधी मुहिमों में सक्रिय रहे विपक्षी नेता जेरमी कोर्बिन ने धुआंधार प्रचार किया और जनता से बदलाव का वादा करते हुये सरकारी खर्चों में होने वाली कटौतियों को खत्म करने की बात कही है. हालांकि लेबर पार्टी में ही कोर्बिन को बहुत से सांसदों का समर्थन प्राप्त नहीं है.
ज्यादातर चुनाव सर्वेक्षणों में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी की जीत का अंदाजा लगाया जा रहा है जबकि कुछ का कहना है कि मे 650 सदस्यों वाले ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में अपना बहुमत खो सकती हैं. लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में राजनीतिशास्त्र के प्रोफेसर टिम बेल कहते हैं, "मैं अपना दांव कंजरवेटिव पार्टी की आसान जीत पर लगाता हूं, लेकिन क्या पता, क्या हो जाये?" हालांकि कई सर्वे विशेषज्ञ चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी करने से बच रहे हैं क्योंकि पिछले साल यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के निकलने के लिए हुए ब्रेक्जिट जनमत संग्रह पर उनकी भविष्यवाणियां गलत साबित हो चुकी हैं.
उधर बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में मे ने कहा है कि उन्हें तय समय से तीन साल पहले चुनाव कराने का कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे चुनाव प्रचार में मजा आया. लोग जब वोट देने आयेंगे तो उनके सामने स्पष्ट विकल्प होंगे. उन्हें जेरमी कोर्बिन का अव्यवस्था वाला गठबंधन चुनना है या फिर मेरे और मेरी टीम के साथ मजबूत और स्थिर नेतृत्व."
कोहिनूर पर विवाद की वजह से अकसर ब्रिटेन के शाही ताज को लेकर तो अकसर बातें होती हैं. लेकिन हम यहां लेकर आए हैं आपके लिए दुनिया के अन्य देशों के राजाओं के मुकुटों की तस्वीरें, देखिए.
तस्वीर: E. Pickles/Fairfax Media/Getty Imagesयह है ब्रिटेन की महारानी का मुकुट. किसी जमाने में यह उस साम्राज्य का ताज हुआ करता था जिसके राज में सूरज कभी छिपता नहीं था.
तस्वीर: picture alliance/Photoshotब्रितानी शाही परिवार के पास लगभग 10 हजार हीरे हैं. हीरों से सजे मुकुट का नाम है द गर्ल्स ऑफ द ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड.
तस्वीर: Bethany Clarke/Getty Imagesयह होली रोमन एंपायर के ताज का रेप्लिका है जो इस समय लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम में सुशोभित हो रहा है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Städtische Museen Aachenरूसी साम्राज्य के ग्रेट इंपीरियल क्राउन के एक मॉडल को एम्सटरडम में लगी एक प्रदर्शनी के दौरान निहारते लोग. यह तस्वीर जून 2016 की है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/J. Lampenचेक गणराज्य की राजधानी प्राग में सम्राट चार्ल्स चौथे की 700वीं जयंती पर इस मुकुट को दो हफ्ते के लिए आम लोगों को देखने का मौका मिला. 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसका दीदार किया.
तस्वीर: picture alliance/dpa/M. Dolezalहंगरी में लगभग 1200 साल तक जो भी राजा बना, उसके सिर पर यही होली क्राउन ऑफ हंगरी सजा. 1946 में वहां राजशाही खत्म हो गई और अब ये मुकुट गौरवशाली अतीत की निशानी है.
तस्वीर: Public Domainयह नीदरलैंड्स के राजा विलेम अलेंक्सांडर और रानी मक्सिमा की शाही पोशाक है. 2013 में जब महारानी बेयाट्रिक्स ने गद्दी छोड़ी तो उनके बेटे प्रिंस विलेम अलेंक्सांडर राजा बने.
तस्वीर: picture alliance/dpa/P. van Katwijkपुर्तगाल में अब राजशाही के दौर की ज्यादा चीजें नहीं बची हैं. लेकिन 19वीं सदी के पुर्तगाली राजा जॉन चौथे का मुकुट पूरी तरह सलामत है.
तस्वीर: gemeinfreiयह तस्वीर ईरान की रानी फराह दीबा की है जो 10 अक्टूबर 1967 को तेहरान में ली गई थी. ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले राजशाही व्यवस्था थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/UPIस्पेन भी दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां अब भी संवैधानिक राजशाही व्यवस्था है. इस समय फेलिप छठे स्पेन के सम्राट हैं जिन्होंने 2014 में गद्दी संभाली थी.
तस्वीर: Reutersयह है दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र में स्थित द्वीपीय देश टोंगा के राजा और रानी का मुकुट. अभी टूपो छठे वहां के राजा हैं जिन्होंने 2012 में अपने पिता टूपो पांचवें के निधन के बाद गद्दी संभाली थी.
तस्वीर: E. Pickles/Fairfax Media/Getty Images एके/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)